कार न्यूज़

मारुति सियाज का फेसलिफ्ट मॉडल टेस्टिंग के दौरान खुफिया कैमरे में कैद

मारुति सुजुकी अगले साल लॉन्च करेगी नई मारुति सियाज फेसलिफ्ट – देखि गई टेस्टिंग के दौरान

अगस्त में सुजुकी अलिवियो का चीन में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ था. अब मारुति सुजुकी भी भारत में मारुति सियाज का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 2018 मारुति सियाज को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसकी कुछ खुफिया तस्वीरें भी सामने आईं हैं. क्रॉसओवर लुक में जल्द नजर आएगी मारुति एर्टिगा; होगी पहले से ज्यादा पावरफुल

इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि कंपनी मारुति सियाज में ज्यादातर बदलाव बाहरी लुक में कर रही है. हालांकि जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें नई सियाज पर आवरण लगा हुआ था, इस वजह से ये कहना मुश्किल है कि ये बदलाव किस तरह के किए गए हैं. हालांकि सुजुकी अलिवियो प्रो में हुए बदलाव के आधार पर ये अनुमान लगाना आसान है कि नई सियाज में किस तरह के बदलाव किए जाने की संभावना है. मारुति वैगन आर 7 सीटर MPV (YJC) की लॉन्च डिटेल्स का हुआ खुलासा

मारुति सियाज फेसलिफ्ट फोटो गैलरी

2018 सियाज मॉडल में फ्रंट लुक में बदलाव किए जाने की संभावना है खासतौर पर वन पीस ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए बंपन और नए फॉग लैंप. इसके अलावा नई सियाज 16 इंच का नया डिजाइन किया हुआ एलॉय व्हील भी हो सकता है. वहीं पीछे की ओर भी नई सियाज में टेल लैंप ग्राफिक्स को बदला गया है. साथ ही बंपर भी बदला गया है और लाइट रिफ्लेक्टर को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है. ये भी उम्मीद है कि नई सियाज के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. सुजुकी ने उठाया माइक्रो SUV Xbee से पर्दा

मारुति सियाज अभी दो इंजन वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है: K14B VVT पेट्रोल और DDiS 200 डीजल. 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन से 91.15 hp की पावर और 130 एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है. वहीं 1.3 लीटर डीजल इंजन से 88.47 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है.

Source

Most Popular

To Top