2022 Maruti Brezza Vs Hyundai Venue
कार न्यूज़

2022 मारुति Brezza Vs हुंडई Venue: प्राइस, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

मारुति ने हाल ही में देश की टॉप सेलिंग सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को Maruti Brezza नाम से उतारा गया है जिसके डिजाइन और फीचर्स में कंपनी ने अहम बदलाव किए हैं। इसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू से रहेगा जिसके फेसलिफ्ट यानी अपडेटेड मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। हमनें यहां प्राइस,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर हुंडई वेन्यू को नई मारुति ब्रेजा से कंपेयर किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

2022 मारुति Brezza Vs हुंडई Venue 2022: प्राइस कंपेरिजन

New Brezza Vs Venue

न्यू जनरेशन ब्रेजा एसयूवी को कुल 11 वेरिएंट्स में उतारा गया है जो  LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ​ट्रिम्स में उपलब्ध रहेगी। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 12.46 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ नई ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस 10.96 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच है।

इस कार में 4 ड्युअल टोन कलर वाले मॉडल्स के ऑप्शंस भी रखे गए हैं जिनमें ZXi MT, ZXi AT, ZXi+ MT और ZXi+ AT शामिल है और इनकी प्राइस क्रमश: 11.02 लाख रुपये, 12.52 लाख रुपये, 12.46 लाख रुपये और 13.96 लाख रुपये है।

हुंडई वेन्यू 2022 मॉडल की बात करें तो 10 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 7.53 लाख रुपये से लेकर 12.57 लाख रुपये के बीच है तो वहीं डीजल वर्जन की प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.32 लाख रुपये के बीच है।

कुल मिलाकर न्यू जनरेशन ब्रेजा एसयूवी के मुकाबले हुंडई वेन्यू का अपडेटेड मॉडल ज्यादा अफोर्डेबल है।

2022 मारुति Brezza Vs हुंडई Venue 2022: फीचर्स

New Maruti Brezza Vs New Hyundai Venue Features

ब्रेजा के इस नए मॉडल में कंपनी ने पहले से ज्यादा और मॉर्डन फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा और हेड अप डिस्प्ले शामिल है। ये ब्रांड का सनरूफ फीचर से लैस होकर आने वाला पहला मॉडल भी है।

इस एसयूवी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये सिस्टम ओवर द एयर अपडेट्स और एडवांस्ड वॉइस असिस्टेंस और वायरलेस डॉक को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा इस नई एसयूवी में यूएसबी पोर्ट, टाइप ए और सी रियर फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, फ्लैट बॉटम टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सीटें पहले से ज्यादा चौड़ी हो गई है।

सेफ्टी के लिए इसमें रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दूसरी तरफ नई हुंडई वेन्यू 2022 मॉडल की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कने​क्टविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

साथ ही इसके टॉप वेरिएंट SX (O) में एयर प्यूरीफायर, पावर्ड ड्राइवर सीट, पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और 6 एयरबैग जैसे टॉप एंड फीचर्स दिए गए हैं।

इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (केवल डीजल मॉडल में), वायरलेस फोन चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट, लेदर रैप्ड गियरनॉब और स्टीयरिंग व्हील (केवल डीसीटी मॉडल में) और पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी मॉडल में)एक्सक्लूसिव फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए नई वेन्यू फेसलिफ्ट में एबीएस के साथ ईबीडी,ब्रेक असिस्ट,हिल स्टार्ट असिस्ट और क्रुज कंट्रोल का फीचर दिया गया है।

नई वेन्यू में 360 डिग्री कैमरा,हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है जो आपको नई ब्रेजा एसयूवी में मिल जाएंगे।

दूसरी तरफ नई वेन्यू फेसलिफ्ट की तरह आपको वेन्यू 2022 की तरह एयर प्योरिफायर और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियरनॉब जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

2022 मारुति Brezza Vs हुंडई Venue 2022: इंजन स्पेसिफिकेशन

न्यू जनरेशन ब्रेजा में ड्युअलजेट और ड्युअल वीवीटी टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

2022 हुंडई वेन्यू में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है। पहले की तरह इसमें तीन इंजन के ऑप्शंस:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। जहां इसमें दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं टर्बो पेट्रोलल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसमें दिए गए डीजल इंजन पावर और टॉर्क आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मॉडल लाइनअप में 5 स्पीड मैनुअल ( केवल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल में),6 स्पीड मैनुअल (केवल 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल में),आईएमटी  ( केवल टर्बो पेट्रोल में) और डीसीटी ऑटोमैटिक (केवल टर्बो पेट्रोल के साथ) शामिल हैं।

2022 मारुति Brezza Vs हुंडई Venue: प्राइस, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top