बाइक न्यूज़

टेस्टिंग के दौरान नजर आया बेनेली 250cc स्कूटर

Benelli Zafferano Scooter India

फिलहाल बेनेली जफेरानो स्कूटर के भारत लॉन्च से जुड़ी जानकारी कंपनी ने जारी नहीं की है।

इटैलियन मोटरसाइकल मेकर कंपनी बेनेली ने डीएसके मोटोवील्ज के साथ भारत के मोटरसाइकल बिजनस में 2016 में कदम रखा था। यह कंपनी भारत में फिलहाल टीएनटी 300, टीएनटी 600आई, 600जीटी, टीएनटी 899 और फ्लैगशिप टीएनटी आर आदि मॉडल्स बेचती है। लेकिन इन दिनों कंपनी अपने एक हाई सेगमेंट स्कूटर पर काम कर रही है। उस स्कूटर का नाम है जफेरानो 250। हाल ही में बेनेली जफेरानो 250 स्कूटर को पुणे के आस पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है ।

जफेरानो 250 भारत में बिकने वाले स्कूटरों के मुकाबले यह पहला ऐसा स्कूटर है जो इतना भारी है। और इतना बड़ा है। इस मैक्सी स्कूटर का व्हीलबेस 1,488 mm है इस स्कूटर का वजन 155 किलोग्रम है, और इसकी पेट्रोल की टंकी 12 लीटर की है। जानें – DSK Benelli TNT 135 की लॉन्च डिटेल्स 

बेनेली जफेरानो स्कूटर

जफेरानो में 249.7 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। यह इलेक्ट्रिॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है। यह इंजन 20.79 बीएचपी की पावर और 20.83 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें वी बेल्ट आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

आपको बता दें कि मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में भारत में अप्रीलिया एसआरवी 850 स्कूटर बिक रहा है। इसकी कीमत 10 लाख है और इसमें 839.3 सीसी इंजन दिया गया है। लेकिन बेनेली जफेरानो 250 स्कूटर को डीएसकी कम कीमत में लॉन्च करने की कोशिश कर सकती है। जानें – DSK बेनेली 302R की कीमत और फ़ीचर्स 

बेनेली जफेरानो फोटो गैलरी 

बेनेली जफेरानो स्कूटर में डुअल डिस्क ब्रेक्स फ्रंट वील में दिए गए हैं। पिछले पहिए में सिंगल डिस्क ब्रेक है। इसमें लगे ट्विन टेलिस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन का खास ख्याल रखते हैं। इस स्कूटर में 14 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। जफेरानो 250 भारत में कब लॉन्च होगा, फिलहाल इससे जुड़ी जानकारी कंपनी ने जारी नहीं की है।

Source

Most Popular

To Top