बजाज

बजाज V12 डिस्क ब्रेक वेरिएंट 60,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च

बजाज V12 125cc

बजाज V12 मॉडल की कीमत 60,000 रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) रखी गई है।

ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर बजाज ऑटो ने अमल किया है। इसे ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो ने अपना फ्रंट डिस्क वैरिएंट मॉडल बजाज V12 लॉन्च किया है। ये V12 के नए डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 60,000 रुपए (एक्सशोरूम प्राइस) रखी गई है। हालांकि पहले V12 में फ्रंट डिस्क ब्रेक न लगाकर कंपनी मॉडल की कॉस्ट कम करना चाह रही थी लेकिन बाद लॉन्चिंग के समय में कंपनी के अधिकारी ने बताया था कि इसका डिस्क वैरिएंट भी पेश होगा।

ये हैं फीचर

-पिछले साल बजाज V12 के रिव्यू में डिस्क बे्रक न होने की बात सामने आने के बाद इसमें ये फीचर जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके अलावा मॉडल में कोई बदलाव नहीं किए हैं। जानें – Bajaj Pulsar 150 NS की ख़ासियतें 

– 125 सीसी वाली इस बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी ताकत 10.5 बीएचपी है और टॉर्क 10.9 एनएम है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।

– बजाज V12 के कंपोनेंट्स वी-15जैसे ही हैं। इसमें पेंटेड मडगार्ड, फ्यूल टैंक पर रिवाइस्ड पेंट स्ट्रिप, स्लिमर ट्यूब-टायर दिए गए हैं। पढ़े – बजाज V22 होगी कंपनी की अगली पेशकश

– इसके अलावा टेलीस्कोपिक फॉर्क काफी स्लिम है। इसमें 13 लीटर के फ्यूल टैंक का प्रयोग किया गया है और वजन 133 किलो है।

– मार्केट में चुनौती की बात करेंं तो बजाज V12 को होन्डा सीबी शाइन और हीरो ग्लैमर 125 सीसी  मोटरसाइकिल से टक्कर मिलेगी। सीबी शाइन मॉडल सेगमेंट लीडर रहा है। करीब हर माह इसकी 40 हजार से ज्यादा यूनिट की सेल होती है। ऐसे में बजाज V12 के लिए यह कड़ी चुनौती होगी की प्रतिद्वंद्वी बाइक से बराबरी करना। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि V12 का प्राइस हीरो ग्लैमर और होन्डा सीबी शाइन के मुकाबले थोड़ा प्रीमियम है।

Most Popular

To Top