बजाज

बजाज की सबसे ताकतवर मोटरसाइकिल डोमिनार 400 हुई देश में लॉन्च

बजाज डोमिनार 400 लॉन्च, कीमत

35bhp की अधिकतम ताक़त और 35Nm के टॉर्क के साथ, डोमिनार 400 बजाज की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल बन गई है। कंपनी के मुताबिक़ डोमिनार 400 की टॉप स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बजाज की सबसे ताकतवर मोटरसाइकिल डोमिनार 400 का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हुआ। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप  बाइक को देश में 1.36 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है और ग्राहक इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर 9,000 रुपये डिपाजिट करके करवा सकते हैं।  आपको बता दें की डोमिनार 400 ने 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पल्सर CS400 कांसेप्ट के नाम से डेब्यू किया था। डोमिनार400, में 373.2cc ट्रिपल स्पार्क चार वॉल्व DTS-I इंजन है जो फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूलिंग युक्त है। बजाज डोमिनार 400 से कंपनी प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। Dominar के लॉन्च के बाद, बजाज के अब कुल 5 मोटरसाइकिल ब्रांड हो गए हैं जिसमें प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर और एवेंजर भी शामिल हैं।

35bhp की अधिकतम ताक़त और 35Nm के टॉर्क के साथ, डोमिनार 400 बजाज की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल बन गई है। कंपनी के मुताबिक़ डोमिनार 400 की टॉप स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घंटा है, और ये 0-100kmph सिर्फ़ 8.23 सेकण्ड्स में पूरा कर लेती है। हालांकि कंपनी ने इसके माइलेज का खुलासा नहीं किया, ऐसी उम्मीद है की ये 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

जहाँ डोमिनार 400 के बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1.36 लाख रुपये है, इसके एबीएस मॉडल के लिए ग्राहकों को 1.50 लाख रुपये देने होंगे। इस कीमत पर बजाज डोमिनार 400 रॉयल एनफील्ड हिमालयन और महिंद्रा मोजो जैसी टूरर बाइक्स को कड़ी चुनौती दे सकती है। बजाज की इस नई बाइक का इंजन, स्लिपर क्लच और काफी कॉम्पोनेंट्स KTM RC 390 और Duke 390 से लिये गए हैं।

इस पेशकश पर बोलते हुए, एरिक वास, अध्यक्ष – मोटरसाइकिल बिज़नेस, बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, “डोमिनार400 अपने वर्ग की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल है। यह बड़ी होते हुए भी आरामदायक, तेज़ होते हुए भी दृढ़, बड़े आकार की होते हुए भी नियंत्रण योग्य, शक्तिशाली होते हुए भी आसानी से संभाली जानेवाली, और प्रीमियम होते हुए भी ग्राहकों की पहुँच के अंदर है। डोमिनार400 के साथ, बाइकर्स अंततः शहरों, राजमार्गों और पर्वतों पर भी किसी भी वक़्त और सवारी करने की किसी भी परिस्थिति में हावी हो सकते हैं। जब आप डोमिनार400 की सवारी करते हैं तो वर्चस्व खुद-ब-खुद आ जाता है।”

पढ़ें – नई बजाज पल्सर 180 की झलक वीडियो में दिखी, जल्द होगी लॉन्च

डोमिनार 400 की स्टाइलिंग काफ़ी हद तक Ducati Diavel जैसी है। इस मोटरसाइकिल का फाइनल मॉडल काफ़ी कुछ इसके कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता है जिसको कंपनी ने 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार दिखाया था। हाइवे क्रूज़िंग के हिसाब से बनाई गई बजाज Dominar 400 रेक फ्रंट, स्पॉर्टी फ्रंट काउल, LED हैडलैम्प् और स्वेप्टबैक वाइज़र जैसे डिज़ाइन फ़ीचर्स के साथ काफी आकर्षक नज़र आती है।

बजाज डोमिनार 400 के साथ कई और एडवांस फ़ीचर्स पेश किये जायेंगे जो की फ़ीचर्स क्रमशः इस प्रकार है: टैंक माउंटेड डिजिटल डिस्प्ले, LED हैडलैम्प्, स्टेप्पड़ सैडल सीट, upswept टेल सेक्शन और Twin-slash LED टेललैम्प।

पढ़ें – 2017 बजाज पल्सर 220F BS4 इंजन के साथ भारत में लॉन्च

बजाज डोमिनार 400 की इमेज गैलरी

 

Most Popular

To Top