बजाज

2017 बजाज पल्सर 220F BS4 इंजन के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 91,000 रुपये

2017 बजाज पल्सर 220F

2017 बजाज पल्सर 220F की ठाणे में ऑन-रोड कीमत 1.03 लाख रुपये रखी गई है। ये बाइक मौजूदा मॉडल से 4,000 रुपये महंगी है।

बजाज ऑटो ने 2017 बजाज पल्सर 220F को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2017 बजाज पल्सर 220F की ठाणे में ऑन-रोड कीमत 1.03 लाख रुपये रखी गई है। ये बाइक मौजूदा मॉडल से 4,000 रुपये महंगी है।

खबरों के मुताबिक इस बाइक के पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2010 के बाद इस बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था। नई बात ये है कि 2017 बजाज पल्सर 220F के इंजन को BSIV की मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि नए मॉडल में नई टाइमिंग चेन लगाई गई है जो पहले की तुलना में ज्यादा स्मूथ है।

2017 बजाज पल्सर 220F side profile

इसके अलावा बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लू-बैकग्राउंड के साथ), पहले से मुलायम सीट, रेड व ब्लैक पेंट, मैनुअल चोक, ब्लैक एग्जहॉस्ट और ब्लैक एलॉय व्हील पर रेड स्ट्रिप लगाया गया है।

पढ़ें – यह होगी बजाज की सबसे ताक़तवर मोटरसाइकिल । जानिए पल्सर 150NS के बारे में

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2017 बजाज पल्सर 220F में 220सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i, ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 21.05 बीएचपी का अधिकतम पावर और 19.12Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

New 2017 Bajaj Pulsar 220F India

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की पुष्टि की है इस साल बजाज पल्सर सीरीज़ में कई बदलाव किए जाएंगे। 2017 बजाज पल्सर 220F का बाज़ार में सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर SF और यामाहा फेज़र FI से होगा।

Image Courtesy – autopromag

Most Popular

To Top