कार न्यूज़

नई होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड हुई लॉन्च, कीमत 37 लाख

नई होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड 2016

नई होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड 2016 के 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है, जो कुल 213bhp की पावर और 360Nm की टॉर्क देते हैं।

Honda Accord ने एक बार फिर से भारतीय बाज़ार में एंट्री ली है, हालाँकि इस बार गाड़ी का हाइब्रिड मॉडल देश में लांच किया गया है जिसकी कीमत 37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है। क़ीमत के हिसाब से Accord Hybrid अब देश की सबसे महंगी प्रीमियम सिडान बन गयी है, और इसकी वजह इम्पोर्ट की जाने वाली गाड़ियों पर लगने वाली अधिक ड्यूटी है। इसी सेगमेंट में उपलब्ध टोयोटा कैमरी हाइब्रिड एकॉर्ड से लगभग 4 लाख सस्ती है।

नई Honda Accord Hybrid के 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है, जो कुल 213bhp की पावर और 360Nm की टॉर्क देते हैं। हौंडा की नई सिडान CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स और 3 ड्राइविंग ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश की गयी है। कंपनी के मुताबिक़ एकॉर्ड हाइब्रिड 23.1kmpl का माइलेज देती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार बनाता है।

बड़ी क्रोम ग्रिल, हैडलैम्प्स पर LED डिटेलिंग, LED फॉग लैम्प्स, नये बम्पर्स, एल्युमीनियम हुड, इंटीग्रेटेड स्पोइलर, LED टेललैम्प्स आदि सभी बदलावों के साथ नई होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड का डिज़ाइन काफ़ी बोल्ड लगता है। एक्सटीरियर के साथ नई होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड के केबिन में भी काफ़ी बदलाव किये गये हैं। हौंडा की ‘मैन मैक्सिमम मशीन मिनिमम’ फिलोसॉफी पर बना एकॉर्ड का इंटीरियर काफी स्पेशियस है |

Honda Accord का नया मॉडल बहुत से कम्फर्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स से लेस है। 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, 7.7-इंच इंटेलीजेंट मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, लेदर अपहोलस्टेरी, रेन सेंसिंग वाइपर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एक्टिव वॉइस कैंसलेशन उनमे से कुछ प्रमुख हैं।

पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हौंडा ने नई एकॉर्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, 6 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर्स, हौंडा लेनवॉच जैसे कई एडवांस फ़ीचर्स ऑफर किये हैं।

Most Popular

To Top