कार न्यूज़

मारुति ने लॉन्च की 2017 डिज़ायर टूर

2017 मारुति डिज़ायर टूर

2017 मारुति डिज़ायर टूर के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमत क्रमश: 5.24 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये है।

मारुति सुजुकी इंडिया एक बार फिर तैयार है न्यू जनरेशन डिज़ायर को लेकर। मारुति इस मॉडल को मई के तीसरे सप्ताह में लॉन्च करेगी। इस बीच मारुति ने एक मॉडल मार्केट में पेश किया है। इसका नाम है 2017 मारुति डिज़ायर टूर। इंडो-जापानी कारमेकर मारुति ने इसका नाम स्विफ्ट डिज़ायर टूर न रखकर “डिज़ायर टूर” रखा है।

जानते हैं इसकी खूबियां….

– सेकंड जनरेशन पर बेस्ड मारुति डिज़ायर टूर 2017 पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध होगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट का प्राइस 5.24 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी सेडान नई कैब वर्जन पर 40000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

– अंडर ड्राइवर कम ओनर स्कीम के तहत खरीदार 10000 रुपये डीजल मॉडल पर और 5000 रुपये पेट्रोल मॉडल पर उठा सकेंगे।

– 2017 मारुति डिज़ायर टूर की स्टाइलिंग की बात करें तो कार के फेस में स्विफ्ट बैक हैलोजन, हेडलैंप, ब्लैक प्लास्टिक ग्रिल और बम्पर एंबेललिशर जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।

– इसके अलावा सिल्वर स्टील व्हील्स, बॉडी पेंटेड पिलर और ब्लैक ओआरवीएम भी इसकी खासियत है। ये मॉडल तीन कलर में मौजूद होगा, ब्लैक, वाइट और सिल्वर। केबिन का लुक पुराने वर्जन जैसा होगा। कार दो टोन में देखने को मिलेगी। इंटीरियर ब्लैक थीम के साथ होगा।इसमे पावर विंडो कंट्रोल फीचर होगा।

– मेकेनिकल चेंज बहुत ज्यादा नही देखने को मिलेंगे। 2017 मारुति डिज़ायर टूर 1.3 डीडीआईएस डीजल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। डीजल इंजन की ताकत 74 बी एच पी और टॉर्क 190 एन एम वहीं पेट्रोल इंजन की ताकत 83.14 बी एच पी और टॉर्क 115 एन एम होगा। दोनो इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ मौजूद है।

Most Popular

To Top