Maruti Futuro Details
कार न्यूज़

मारुति की 18 महीनों में लॉन्च होगी 8 नई कारें, मार्केट में मजबूत करेगी पकड़

गिरते मार्केट शेयर के चलते मारुति बढ़ाएगी अपना इंडियन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, एसयूवी सेगमेंट में भी नई नई कारें करेगी लॉन्च

भारतीय ऑटो मार्केट में एकबार फिर से अपनी पकड़ मजूबत करने के लिए मारुति ने आने वाले 18 महीनों के भीतर 8 नई कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 नई एसयूवी भी लॉन्च करेगी और साथ ही कंपनी बलेनो,अर्टिगा और एक्सएल6 के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से ब्रेजा सब 4 मीटर एसयूवी का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा जिसकी काफी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। ये कार अपने मौजूदा मॉडल वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएगी। हालांकि इसकी ग्रिल,बंपर,लाइटिंग सिस्टम बिल्कुल नए होंगे। नई ब्रेजा के इंटीरियर मेंं 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, ई-सिम आधारित कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Vitara Brezza Facelift Review

नई ब्रेजा में स्ट्रॉन्गर हाइब्रिड सिस्टम 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ब्रेजा एसयूवी का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। 

अगले फाइनेंशियल ईयर तक मारुति की ओर से भारत में जिम्नी,एक नई मिड साइज एसयूवी और नई कूपे एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। ये कारें अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 के बीच लॉन्च की जाएंगी। मारुति भारत मेंं जिम्नी का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन उतारेगी जिसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा। 

Suzuki Jimny 5-door Rendered

मारुति सुजुकी और टोयोटा मिलकर एक नई मिड साइज एसयूवी तैयार करेगी। ये कार टोयोटा के DNGA (Daihatsu New Generation Architecture) प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिसपर नई Raize सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और न्यू  Avanza 3-row MPV तैयार की गई है। ये कार भारत में हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। 

मारुति सुजुकी एक कूपे एसयूवी भी तैयार करेगी जो लाइटवेट हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस कार की लंबाई 4 मीटर होगी और ये कंपनी की काफी प्रीमियम कार होगी। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यु और किआ सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट्स से होगा। 

मारुति की 18 महीनों में लॉन्च होगी 8 नई कारें, मार्केट में मजबूत करेगी पकड़
To Top