Mahindra XUV700 Teaser
ऑटो इंडस्ट्री

अगस्त 2022 में इन 5 नई SUV, MPV, EVs से उठेगा पर्दा, देखिए डीटेल्स

अगस्त 2022 में होंडा,महिंद्रा और हुंडई की 5 कारों से पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठाया जाएगा। जहां होंडा अपने RS concept से अगस्त 2022 में आयोजित होने वाले GIIAS Auto Show में पर्दा उठाएगी तो वहीं हुंडई की नई Stargazer MPV का भी ग्लोबल डेब्यू इसी इवेंट में होगा। इसके अलावा 15 अगस्त 2022 के दिन महिंद्रा तीन नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को शोकेस करेगी। इन सभी नए व्हीकल्स की ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

होंडा RS SUV

Honda RS SUV Concept front

4.3 मीटर लंबी होंडा की  RS SUV में वही डिजाइल एलिमेंट्स नजर आएंगे जो इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में शोकेस किए गए थे। इसमें नई फ्रंट ग्रिल,एंगुलर रैपअराउंड हेडलैंप्स,वर्टिकल स्लैट्स के साथ फॉगलैंप्स,फॉक्स स्किड प्लेट और कूपे एसयूवी जैसे स्टांस के साथ टेपरिंग रूफलाइन जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इस नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में सिटी हाइब्रिड मॉडल वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। इसके अलावा होंडा ने इंडियन मार्केट के लिए दो नई एसयूवी कारें उतारने की प्लानिंग भी की है। इनमें से एक टाटा नेक्सन के मुकाबले उतारी जाने वाली सब 4 मीटर एसयूवी होगी तो दूसरी क्रेटा के मुकाबले आने वाली मिड साइज एसयूवी कार होगी। कंपनी की नई मिड साइज एसयूवी को यहां 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

हुंडई STARGAZER MPV

Hyundai Stargazer Teased

अगस्त के महीने में ही साउथ कोरियन कारमेकर हुंडई अपनी नई 6/7 सीटर एमपीवी Stargazer से पर्दा उठाएगी। इस कार में फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। इसकी मिडिल और थर्ड रो पर क्रमश: कैप्टन सीट्स और बेंच टाइप सीट दी जाएंगी। इस एमपीवी की ओवरऑल लेंथ 4.5 मीटर होगी। इसका शेप ​टियर यानी आंसू जैसा नजर आएगा जहां राइजिंग विंडो लाइन और कर्व्ड रूफ देखने को मिलेगी। इस हुंडई एमपीवी में क्रेटा वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हुंडई स्टारगेजर की लॉन्चिंग,फीचर्स जैसी डीटेल्स जानने के लिए क्लिक करें। 

महिंद्रा तीन इलेक्ट्रिक कारों से उठाएगी पर्दा 

Mahindra Electric SUVs

महिंद्रा इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन यूनाइटेड किंग्डम में तीन ‘Born EV’ रेंज के प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाएगी। प्रताप बोस की अगुवाई वाले यूके बेस्ड MADE (Mahindra Advance Design Europe) में डिजाइन किए गए ये तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट्स होंगे। ऑफिशियल टीजर के जरिए इनमें एक पतली एलईडी स्ट्रिप से कनेक्ट होने वाले  C-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स,ओआरवीएम्स पर इंस्टॉल किए गए रियर व्यू कैमरा,स्पोर्टी अलॉय और फुल वाइड एलईडी स्ट्रिप्स से कनेक्ट होने वाले स्लिम एलईडी टेललैंप्स नजर आए थे। महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशन से उसी दिन पर्दा उठाया जाएगा। ज्यादा डीटेल्स यहां देखें

अगस्त 2022 में इन 5 नई SUV, MPV, EVs से उठेगा पर्दा, देखिए डीटेल्स
To Top