कार न्यूज़

2018 फोर्ड मस्टैंग भारत में आई नज़र, स्पाई तस्वीर लीक

2018 Ford Mustang

2018 फोर्ड मस्टैंग में 5.0-लीटर V8 Ti-VCT V इंजन के साथ आएगी जो 395 बीएचपी का पावर और 515Nm का टॉर्क देता है.

फोर्ड की मशहूर पोनी टेल कार मस्टैंग ने जुलाई 2016 में भारत में कदम रखा था. इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया और ये कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार बन गई. इस कार के पूरे दुनिया में फैन हैं. ग्लोबल मार्केट में भी इस कार को काफी पसंद किया जाता है. अब कंपनी भारत में इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में 2018 फोर्ड मस्टैंग को भारत में देखा गया है और इसकी स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं.

2018 फोर्ड मस्टैंग में नया हेडलैंप, इंटिग्रेटेड एयर वेंट्स, बड़े रेडिएटर ग्रिल, नया टर्न सिग्नल, नया एलईडी टेललाइट, नया 19-इंच एलॉय व्हील, ट्राय-बार टेल लाइट, नया सेंटर पैनल, नया लाइसेंस प्लेट, क्वैड एग्जहॉस्ट, परफॉर्मेंस स्पवॉयलर, 12-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी, SYNC कनेक्ट लगाया गया है.पढ़ें – 2018 फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आई, जानें खासियत

2018 फोर्ड मस्टैंग को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा. फोर्ड मस्टैंग के मौजूदा मॉडल की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 71.62 लाख रुपये है. बताया जा रहा है कि 2018 फोर्ड मस्टैंग की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. कार की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.  पढ़ें – फोर्ड फीगो क्रॉस की नई तस्वीरें सामने आई, हुए कई नए खुलासे

2018 फोर्ड मस्टैंग के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कार 5.0-लीटर V8 Ti-VCT V इंजन के साथ आएगी जो 395 बीएचपी का पावर और 515Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

फोर्ड ने इस कार के सस्पेंशन सिस्टम को भी अपडेट किया है. अब इस कार में MagneRide सस्पेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी वजह से कार की हैंडलिंग बेहतर हो जाएगी. कार में नया शॉक अब्जॉर्बर और रियर सस्पेंशन में नया क्रॉस एक्सिस ज्वाइंट लगाया गया है. कार के ड्राइविंग डायनेमिक्स को भी बेहतर बनाया गया है.

Most Popular

To Top