कार न्यूज़

डैटसन रेडी-गो AMT लॉन्च हुई, कीमत 3.80 लाख रुपये

Datsun redigo

डैटसन रेडी-गो AMT का मुकबला रेनो क्विड एएमटी और मारुति सुजुकी अल्टो एजीएस से होगा.

डैटसन ने रेडी-गो के AMT वर्जन को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. डैटसन रेडी-गो AMT की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी गई है. इस कार का मुकबला रेनो क्विड एएमटी और मारुति सुजुकी अल्टो एजीएस से होगा.

Datsun rediGO AMT Interior

इस कार को सबसे पहले जून 2016 में लॉन्च किया गया था. कंपनी इस कार को ‘अर्बन क्रॉस’ के नाम से बुलाती है. डैटसन रेडी-गो AMT में हेक्सागोनल ग्रिल, पुल्ड बैक हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैंप, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडिशनर, सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – डैटसन क्रॉस 2018 की पहली झलक पेश, जानें इसकी खासियत

इसके अलावा कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं. ये कार सिर्फ 1.0-लीटर वर्जन में उपलब्ध होगी. डैटसन के स्टैंडर्ड 1.0-लीटर वर्जन की तरह ही डैटसन रेडी-गो AMT T(O) और S ट्रिम में उपलब्ध होगी. इस कार को निसान के CMF मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल रेनो क्विड में भी किया जाता है. ये इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की जगह AMT यूनिट लगाया गया है. कार की डिलिवरी भी पूरे देश में शुरू कर दी गई है. डैटसन ने रेडी-गो के AMT को 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

Most Popular

To Top