बाइक न्यूज़

2017 में लॉन्च हो सकती है सुजुकी GSX 250R

सुजुकी GSX 250R

सुजुकी GSX 250R के दामों में कटौती कर सकती है लेकिन ऐसा तभी संभव है जब इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाए।

बाइक इंडिया इस साल के अंत तक अपना मॉडल सुजुकी GSX 250R लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसकी तैयारियों में जुटी है हालांकि बाइक इंडिया ने इसकी डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नही की है। इस मॉडल की कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गयी है। जानें क्या है इसकी खूबियां-

– सुजुकी GSX 250R की कीमत के कारण इसे कॉम्पिटीटर बाइक यामाहा आर 3, कावासाकी निंजा 300 और आने वाली बरनेल्ली टोर्नेडो से चुनौती मिलेगी। हालांकि इन सभी की कैपेसिटी और पावर में अंतर है। पढ़े – 2017 सुजुकी GSX-R1000 और GSX-R1000 R जल्द होगी लॉन्च

– कंपनी ने मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को देखते हुए सुजुकी GSX 250R की कीमत 3.5 लाख रुपये रखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सुजुकी ने इससे पहले भी Inazuma Debacle को लॉन्च करने के बाद इसकी कीमत जो 3.1 लाख थी उसमे कटौती की थी। इसके अलावा इसकी बिक्री का ग्राफ भी गिरा था।

– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सुजुकी GSX 250R के दामों में कटौती कर सकती है लेकिन ऐसा तभी संभव है जब इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाए। पढ़े – सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में बनाया रिकॉर्ड

– GSX 250R के इंजन की बात करें तो 248 सी सी वाली इस बाइक में एसओएचसी पैरेलल ट्विन मिल इंजन है। जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस लिक्विड कूल्ड इंजन की ताकत 25 पीएस और टॉर्क 23.40 एन एम है।

– इसके अलावा बाइक की कीमत को लेकर चर्चा है कि कंपनी इसमे बदलाव कर सकती है हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई बयान नही जारी किया है।

Most Popular

To Top