कावासाकी

22 अप्रैल को लॉन्च होगा 2017 कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट

2017 कावासाकी Z250

2017 कावासाकी Z250 को केटीएम 200 ड्यूक और होंडा सीबीआर से चुनौती मिलेगी।

कावासाकी जल्द ही अपना नया मॉडल लॉन्च करेगी। कावासाकी का नया मॉडल Z250 को लेकर उम्मीद की जा रही ही की इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होने के साथ ये कई रंगों में अवेलेबल होगी। इसमें पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, डिज़ाइन में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ माइनर अपडेट देखने को मिलेंगे। जानते हैं 2017 कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट के बारे में –

ये हैं खूबियां

– 2017 कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट 22 अप्रैल को पुणे में लॉन्च होगी। इस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 3.11 लाख रूपए है। वहीं Z250 का अपडेट वर्जन एबीएस के साथ 3.35 लाख की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा।

– इसकी स्टाइलिंग की बात करें तो ये Z900 और Z1000 से मिलती है। इसकी खूबियों और स्टाइलिंग की तुलना दूसरी बाइक से की जाए तो केटीएम 200 ड्यूक, होंडा सीबीआर से इसे चुनौती मिलेगी। पढ़े – कावासाकी ने 4 बाइक्स की धमाकेदार लॉन्चिंग कर सबको चौंकाया

– 249 सी सी वाली इस 2017 कावासाकी Z250 बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। इसकी ताकत 32 बीएचपी और टॉर्क 21 एनएम है। ये इंजन 6स्पीड गियरबॉक्स के साथ मौजूद होगा।

– भारत में इसके पुराने मॉडल की बात करें तो ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। माना जा रहा है की एबीएस के साथ कीमत बजट फ्रेंडली होने पर इसे लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन मिलेगा। कंपनी इसके लिए ख़ास मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तैयार कार रही ही ताकि ये सफल प्रोडक्ट में शामिल किया जा सके।

– पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनी ने 200 से 300 सी सी इंजन वाली बाइक मार्केट में उतारी हैं। जिसका मार्केट भी कई बढ़ा है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है की कावासाकी Z250 का मार्केट भी बढेगा।

Most Popular

To Top