कावासाकी

जानें 2017 कावासाकी Z1000 की खूबियां, 22 अप्रैल को होगी लॉन्च

2017 कावासाकी Z1000

2017 कावासाकी Z1000 में एलसीडी डिस्प्ले के साथ एंटी लॉकिंग ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है।

इंडिया कावासाकी मोटर्स तैयार है अपने मॉडल Z1000 को लेकर जिसे 22 अप्रैल को लांच किया जायेगा। Z1000 में माइनर बदलाव किये गए हैं। लुक काफी हद तक इस सीरीज़ के पुराने मॉडल की तरह है। 2017 कावासाकी Z1000 बीएस4 गाइडलाइन के मुताबिक तैयार किया गया है। इसके अलावा3 स्मूथ पॉवर डिलेवरी के लिए इसमें रीट्यून्ड ईसयूभी दिया गया है। जानते हैं इसके बारे में –

ये हैं खूबियां

– 2017 कावासाकी Z1000 में लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, इन लाइन 4 मोटर इंजन मिलेगा। इसकी ताकत 140 बीएचपी और टॉर्क 111 एनएम है। इंजन की पॉवर और टॉर्क दोनों पिछले मॉडल के जैसी ही है। पढ़े – 2017 कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट – फ़ीचर्स और डिटेल्स 

– स्टाइलिंग के बात करें तो कुछ ख़ास नहीं देखने को मिलेगा लेकिन नए कलर और बॉडी ग्राफिक्स नज़र आएंगी। जिसे काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की गयी है।

– इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल पर गियर पोजीशन दी गयी है। इसके अलावा इसमें शिफ्ट-अप लाइट, अलुमिनियम हैंडलबार के साथ अधिक विसिबिलिटी के लिए एलईडी हेडलाइट, वाइड मिरर की सुविधा भी दी गयी है।

– 2017 कावासाकी Z1000 मॉडल में एलसीडी डिस्प्ले के साथ एंटी लॉकिंग ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है।

– इंटरनेशनल लेवल पर कावासाकी3 Z1000 आर एडिशन को नए रंगों के साथ ब्रेम्बो ब्रेक्स भी उपलब्ध कराये गए हैं।

– 2017 कावासाकी Z1000 की कीमत 12.87 लाख रूपए रखी गयी है। वहीं इस मॉडल को मार्केट में सुजुकी जीएसएक्स एस 1000 से चुनौती मिल सकती है।

Most Popular

To Top