कावासाकी

कावासाकी ने 4 बाइक्स की धमाकेदार लॉन्चिंग कर सबको चौंकाया

2017 कावासाकी Z650

कावासाकी ने चार नई बाइक्स लॉन्च की है – Z900, Z650, 2017 निंजा वर्सिस 650 और 2017 निंजा 300.

बाइक की दुनिया में भी नई लॉन्चिंग का सरप्राइज देने का चलन चल गया है. आज कावासाकी ने सरप्राइज की बरसात करते हुए चार लॉन्चिंग की. इसके तहत नई Z900 और Z650 लॉन्च की गई. इसके अलावा सबसे ज्यादा जिस बाइक का इंतजार था निंजा वर्सिस 650 स्पोर्ट्स बाइक को भी लॉन्च किया गया. चौथी बाइक नई नहीं लेकिन निंजा 300 का अपडेटेड वर्जन ही है.

2017 कावासाकी Z900: बाइक Z800 की सफलता के बाद कंपनी 1.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी यानी दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 9 लाख रुपये में ये नई बाइक लॉन्च की है. Z900 की बाइक 948cc, इन लाइन, 4 सिलेंडर वाला इंजन है. इससे 125hp का पावर और 100Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इसके अलावा इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है.

2017 कावासाकी Z650: मिडिल वेट यानी स्ट्रीट बाइक के तौर पर कावासाकी Z650 को कंपनी ने उतारा है जोकि Z250 और Z900 मॉडल के बीच का कहा जा सकता है. इस बाइक में 649cc का इंजन लगा है जो 67.3bhp पावर के साथ 65.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। Z900 से थोड़ी कम पावरफुल लेकिन राइडर फ्रेंडली इस बाइक में भी ABS दिया गया है।

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650

2017 कावासाकी निंजा वर्सिस 650: इस बाइक की कीमत कंपनी ने 6.60 लाख एक्सशोरूम दिल्ली की रखी है. यह बाइक 2015 में लॉन्च हुई थी इसके बाद 2017 एडीशन में नए रंग के साथ बीएस 4 मानकों का भी ध्यान रखा गया है. बाइक के इंजन और पावर कंफीग्रेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में 649 सीसी का पैरेलेल ट्वीन मोटर है जो 68 bhp का पावर और 64Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन को पेयर किया गया है.

2017 कावासाकी निंजा 300: निंजा 300 का भी अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी कीमत 3.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इसके फीचर भी पुराने मॉडल की तरह ही हैं. हालांकि नई बाइक में नए कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स को दिया गया है. भारत में लॉन्च इस बाइक में ABS का आॅप्शन नहीं दिया गया है. नई निंजा 300 में 296 cc लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन है जो 38 bhp और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है.

Most Popular

To Top