कार न्यूज़

जानें कितनी अलग है नई हुंडई एक्सेंट फेस्लिफ्ट एक्सेंट प्राइम से

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम

हैं। जानिए नई हुंडई एक्सेन्ट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट और पुराने मॉडल – एक्सेंट प्राइम – में क्या अंतर है।

ऑटोमोबाइल मार्केट में हुंडई ने 2017 एक्सेंट फेस्लिफ्ट पेश किया है। नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें डिज़ाइन और कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। जो इसके पुराने मॉडल से अलग हैं। जानिए नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट और पुराने मॉडल – एक्सेंट प्राइम – में क्या अंतर है।

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम – डिज़ाइन और स्टाइलिंग

हुंडई हमेशा से अपने ज्यादातर राइवल मॉडल से आगे रही है। इसके पुराने मॉडल की बात करें तो ये काफी सिंपल और क्लीन रहा है। इसमें ब्लैक प्लास्टिक क्लेड हेक्सागोनल ग्रिल और क्रोम एयर इंटेक दिया गया है। इसके अलावा बम्पर भी बड़ा रखा गया है। साथ ही क्रोम टिप वाली फॉग लैंप भी इसकी खूबी में शामिल है। नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट के बात करें तो इसमें 6 पीस हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल के साथ ने स्टाइलिश हेडलाइट ब्लैक इंसर्ट्स के साथ उपलब्ध है।

इसके अलावा इसके फ्रंट बम्पर में बदलाव देखने को मिलेगा। जो ब्लैक लुक और फॉग लैंप के साथ अवेलेबल है। इसके फ्रंट एंड को रीडिज़ाइन किया गया है। सेंटर और न्यू बूट लिड में क्रोम टेल लैंप देखने को मिलेगी। बम्पर ग्लॉसी ब्लैक डिज़ाइन में उपलब्ध है। वहीं एक्सेंट प्राइम की तुलना में इसके एलॉय और हबकैप भी काफी आकर्षक है।

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम – वैरिएंट

नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट के पांच वैरिएंट मार्केट में मौजूद होंगे। ये हैं E, E+, S, SX और SX (O) हैं। इसके बेस वैरिएंट का नाम E रखा गया है और E+ न्यू वैरिएंट है।

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम – फीचर

नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट में कई खास फ़ीचर देखने को मिलेंगे और कुछ पुरानी खूबी को कम किया गया है। जैसे लोवर वैरिएंट में फुल व्हील कवर की जगह हब कैप दिया गया है। नए मॉडल में 1GB फ़्लैश मेमोरी इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम में दी गयी है। ड्राइविंग सीट को थोड़ा बेहतर किया गया है। इसके अलावा मोबाइल फ़ोन डॉक के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले व एंड्रॉइड ऑटो भी है।

इसके नए वैरिएंट E+ में कलर्ड बॉडी और डोर हैंडल के साथ 2-DIN म्यूजिक सिस्टम 4 स्पीकर ले साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ब्लूटूथ, रियर एसी वेंट्स, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल ओआरवीएम भी खूबी में शामिल है। वहीं इलेक्ट्रो क्रोमो मिरर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से क्लस्टर आयोनाइजर हटाया गया है। सेफ्टी की बात करें तो इसके तीनो लोवर वैरिएंट में ABS नही है। लेकिन ड्यूल फ्रंट बैग और अल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम स्टॅंडर्ड है।

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम – इंजन

एक्सेंट का पुराना मॉडल दो इंजन 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.1 लीटर यू2 डीजल मोटर के साथ उपलब्ध था। नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन वही है लेकिन डीजल इंजन को बदल गया है। इसकी जगह 1.2 लीटर ऑयल बर्नर दिया गया है। जिसकी ताकत 74bhp और टॉर्क 190Nm है। वहीं इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की ताकत 82bhp और टॉर्क 114Nm है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में साथ उपलब्ध है। नई हुंडई एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान फेसलिफ्ट 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

2017 हुंडई एक्सेंट VS एक्सेंट प्राइम – कीमत

2017 हुंडई एक्सेंट के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 5.38 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये तक रखी गयी है. जबकि इसका डीजल मॉडल 6.28 लाख से 8.41 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. वही इसका पुराना मॉडल (एक्सेंट प्राइम) 5.45 लाख से 8.13 लाख तक की रेंज में उपलब्ध है.

Most Popular

To Top