बाइक न्यूज़

2017 होन्डा एक्टिवा आई लॉन्च, जाने खास फ़ीचर्स और कीमत

2017 होन्डा एक्टिवा आई

2017 होन्डा एक्टिवा आई में 8bhp, 109.19 सीसी वाले एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसआई, बीएस-4 इंजन लगा है।

होन्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पॉप्युलर स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल एक्टिवा आई पेश किया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 47,913 रुपए रखी गई है। 2017 होन्डा एक्टिवा आई में मौजूद नए फीचर की बात करें तो यह बीएस-4 गाइडलाइन के अनुरूप तैयार किया गया है साथ ही इसमें ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर भी है। जानते हैं इसकी खूबियां…

– यह मॉडल फोर ड्यूल टोन में उपलब्ध है। इसमें इंपीरियल रेड मैटेलिक, ऑर्चिड पर्पल मैटेलिक, नियो ऑरेंज मैटेलिक और लश मजेंटा मैटेलिक और ब्लैक रंग शामिल हैं। इसके अलावा बॉडी कलर मिरर भी इसकी खासियत का हिस्सा है। पढ़े – भारत में जल्द लॉन्च होगा होन्डा नवी स्कूट

2017 Honda Activa i

– 2017 होन्डा एक्टिवा आई में 109.19 सीसी वाले एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसआई, बीएस-4 इंजन लगा है। जिसकी ताकत 8 बीएचपी और टॉर्क 8.94 एनएम है। इसका वजन 103 किलो है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है।

– डस्ट और सर्दियों फॉग जैसी कंडीशन में बिजिबिलिटी के लिए ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन फीचर दिया गया है। दूसरी खूबियों में स्टाइलिश बॉडी, ट्यूबलेस टायर, शार्प टेल लैंप और मोबाइल चार्जिंग सोकेट भी दिए गए हैं।  जाने – होंडा XRE 300 बाइक से जुड़ी सभी बातें  

2017 Honda Activa i BS4 model

– 2017 होन्डा एक्टिवा आई में इक्विलाइजर के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। होन्डा कई तरह की एक्सेसरीज भी उपलब्ध करा रही है। इसमें गार्ड-किट स्टेनलेस स्टील, ब्लैक पावर कोटिंग, बॉडी कवर, सारी स्टेप, ग्रिप कवर ऑप्शंस, सीट कवर (मेट सिल्वर, डीलक्स ब्लैक), साइड स्टैंड, महिलाओं के लिए खास डिजाइन हेलमेट, मैट फ्लोर, इनर बॉक्स के अलावा रैक और मड फ्लैप शामिल हैं।

– यह 794 एममम लंबी, 704 एमएम चौड़ी है। व्हीलबेस 1238 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है। सेस्पेंशन सिस्टम फ्रंट और रियर मेंं स्प्रिंग लोडेड हायड्रॉलिक टाइप है।

Most Popular

To Top