बजाज

2017 बजाज पल्सर NS200 ABS वर्जन हुई लॉन्च, कीमत 1.09 लाख रुपये

2017 बजाज पल्सर NS200 ABS

2017 बजाज पल्सर NS200 की कीमत 96,443 रुपये है जबकि ABS वर्जन की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) है।

ऑटो बाजार में काफी दिनों से बजाज पल्सर NS200 के चर्चे हो रहे थे। बजाज ने अपनी इस बाइक को अपडेट किया है और अब लॉन्च भी कर दिया है। बजाज ने इस बाइक का जो अपडेट वर्जन लॉन्च किया है वह है ABS वर्जन। इस बाइक की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है और लोग इसे डीलरशिप पर बुक भी करा रहे हैं।

बजाज पल्सर NS200 बाइक की कीमत 96,443 रुपये है जबकि ABS वर्जन की कीमत 1.09 लाख रुपये है जो कि एक्स शोरूम मुंबई के हिसाब से है। यह बजाज की दूसरी बाइक है जो 200cc के साथ ABS के साथ है। आपको बता दें कि बजाज की पहली बाइक पल्सर RS200 है। जानें – बजाज 150NS की सभी ख़ासियतें 

इंजन की बात करें तो बजाज के इस मॉडल में 199.5cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क इंजन लगा है। आपका बता दें कि भारत स्पेक मॉडल में आपको FI सिस्टम नहीं मिलेगा, क्योंकि यह आपको बाइक एक्सपोर्ट करने पर ही मिल सकता है। यह इंजन 23bhp पर 9,750rpm की पावर और 18.3Nm पर 8,000rpm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन में यह 6 स्पीड गेयरबॉक्स में उपलब्ध है। फोटो गैलरी – टॉप 5 मॉडिफाइड बजाज डोमिनार 400

नई बजाज पल्सर NS200 मार्केट में दो वैरिएंट में उपलब्ध है। ABS और बिना ABS। बिना ABS ​के जो बाइक बाजार में मिलेगी उसकी कीमत एक्स शोरूम नवी मुंबई के हिसाब से 96,443 होगी जिसकी मुंबई में आने के बाद आॅन रोड कीमत 1.16 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं अगर एबीएस के साथ बाइक लेनी है तो इसकी कीमत 1.09 lakh एक्स शोरूम मुंबई है।

2017 बजाज पल्सर NS200 ABS के रंग
ब्लैक Graphite
सफेद Mirage
लाल Wild

Most Popular

To Top