कार न्यूज़

वॉल्वो ने भारत में लॉन्च की S90, क़ीमत 53.5 लाख़ रुपये

2016 Volvo S90 front-side angle

Volvo S90 कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी XC90 के प्लेटफॉर्म पर बनी है। Volvo S90 का सीधा मुक़ाबला Audi A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और जैगुआर XF से होगा |

स्वीडिश लक्ज़री कार कंपनी वॉल्वो ने अपना नया मॉडल S90 भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है, जिसकी क़ीमत 53.5 लाख रुपये रखी गयी है। S80 की जगह लाई गयी वॉल्वो S90 कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी XC90 के प्लेटफॉर्म पर बनी है। Volvo S90 का सीधा मुक़ाबला ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और जैगुआर XF से होगा।

Volvo S90 कंपनी की नयी डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनी है जिसको हम पहले XC90 के नये मॉडल पर देख चुके हैं। अपराइट ग्रिल, थॉर हैमर LED हैडलैम्प्स, LED टेललैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ़ वॉल्वो की नई डिज़ाइन फिलोसॉफी के कुछ ख़ास एलिमेंट्स है।

एक्सटीरियर के साथ 2016 Volvo S90 के इंटीरियर में भी काफ़ी बदलाव किये गये हैं। सिल्वर और वुड इन्सर्ट्स, नाप्पा लेदर अपहोल्स्टरी, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्टिकल एयर कंडीशनिंग वेंट्स, Bowers & Wilkins का ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिकली-अड्जस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स आदि कई फ़ीचर्स से लैस वॉल्वो की यह लक्ज़री सिडान अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

2016 Volvo

2016 Volvo S90 के स्पेसिफिकेशन्स

‘इंस्क्रिप्शन’ ट्रिम में उपलब्ध Volvo S90 में एक 2-लीटर का डीज़ल इंजन फिट किया गया है जो की 190bhp की अधिकतम ताक़त और 400Nm की टॉर्क देता है। इंजन के साथ दिया गया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पावर को सिडान के आगे वाले पहियों में ट्रांसमिट करता है। कंपनी के मुताबिक़, S90 का नया मॉडल ज़ीरो से 100kmph की रफ़्तार सिर्फ़ 8.2 सैकंड्स में पूरी कर लेता है। 2017 में कंपनी इस गाड़ी का एक और ज़्यादा पावरफुल मॉडल पेश करेगी जिसमे एक 235bhp ट्विन-टर्बो D5 डीज़ल इंजन फिट किया जायेगा।

2016 Volvo S90 के डाइमेंशन्स

क्यूंकि वॉल्वो S90 एक लक्ज़री सिडान है, इसका केबिन काफ़ी स्पेशियस रखा गया है। इस गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस क्रमशः 4963mm, 1879mm, 1443mm और 2941mm है। सिडान का टर्निंग रेडियस 11.4mm और बूट स्पेस 500-लीटर है।

2016 Volvo S90 India side profile

2016 Volvo S90 के ख़ास फ़ीचर्स

LED हैडलैम्प्स और टेललैम्प्स
ऑटोमैटिक पार्क असिस्ट
4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
लेदर अपहोल्स्टरी
हैंड्सफ्री टेलगेट आपरेशन
एप्पल CarPlay और नेविगेशन सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
सभी पैसेंजर्स के लिये एयरबैग्स
लेन कीप असिस्ट
इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट
अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

Most Popular

To Top