Yezdi Adventure Specs
बाइक न्यूज़

येज्दी ने भारत में लॉन्च की Scrambler, Roadster और Adventure बाइकें, जानिए कीमत

यूनाइटेड किंगडम के अब तीनों आईकॉनिक ब्रांड जावा, बीएसए और येज्दी अपनी बाइकें भारत में भी बेचेंगे और रॉयल एनफील्ड को इन तीनों कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।

भारत में 25 साल के बाद एक बार फिर से आइकॉनिक मोटरसाइकल ब्रांड येज्दी की वापसी हो गई है। कंपनी ने भारत में तीन नई बाइकें Scrambler, Roadster और Adventure को उतारा है। यूनाइटेड किंगडम के अब तीनों आईकॉनिक ब्रांड जावा,बीएसए और येज्दी अपनी बाइकें भारत में भी बेचेंगे और रॉयल एनफील्ड को इन तीनों कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलेगी। येज्दी की तीनों बाइकों की ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

Yezdi Scrambler

Yezdi Scrambler

येज्दी स्क्रैंबलर के Fire Orange वेरिएंट की प्राइस 2.04 लाख रुपये,Yelling Yellow और Outlaw Olive की प्राइस 2.06 लाख रुपये और Rebel Red, Mean Green और Midnight Blue वेरिएंट की प्राइस 2.10 लाख रुपये रखी गई है। नई येज्दी स्क्रैंबलर में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड डीओएचसी इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम पावर 20.1 पीएस है और ये 28.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने मेंं सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

येज्दी की इस नई बाइक का मुकाबला होंडा सीबी350 आरएस और अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर से रहेगा और ये दोनों ही इससे कम पावरफुल है। स्क्रैंबलर में कॉइल स्प्रिंग के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस कैनिस्टर के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 320 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं साथ ही इसमें ड्युअल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। 

येज्दी स्क्रैंबलर बाइक का व्हीलबेस 1403 मिलीमीटर,ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर और सीट हाइट 800 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वेट 182 किलोग्राम्स है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर है। इस बाइक में ब्लॉक पैटर्न टायरों के साथ 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं। 

इसके डिजाइन हाइलाइट्स में क्रोम केसिंग के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स, तीन एबीएस मोड (रोड, ऑफ-रोड और रेन), ट्रिप मीटर के साथ एक्सेंट्रिकली पोजिशन्ड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एंप्टी, टाइम, एबीएस मोड और गियर इंडिकेशन, ऑप्शनल ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, रिब्ड सिंगल-पीस सीट, वाइड हैंडलबार, फ्रंट बीक जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं। 

Yezdi Roadster

Yezdi Roadster

येज्दी रोडस्टर बाइक के Smoke Grey वेरिएंट की प्राइस 1.98 लाख रुपये और Steel Blue एवं Hunter Grey वेरिएंट की प्राइस 2.02 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक के क्रोम वेरिएंट की प्राइस 2.06 लाख रुपये Gallant Grey और Sin Silver कलर की चॉइस दी गई है। येज्दी रोडस्टर का मुकबाला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350,रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350,होंडा H’ness CB350 और जावा 42 से होगा। इसमें रेट्रो डिजाइन एलिमेंट्स के साथ मॉर्डन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें रियर सेट फुटपैग्स,ट्विन एग्जॉस्ट और अपराइट हैंडलबार भी दिए गए हैं। 

इस बाइक में टर्न इंडिकेटर के तौर पर रेगुलर बल्ब सेटअप दिए गए हैं वहीं इसमें राउंड शेप हेडलैंप्स दिए गए हैं और टेललैंप्स में एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, खाली से दूरी, टाइम, एबीएस मोड और गियर इंडिकेटर और एक विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। येज्दी रोडस्टर में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड डीओएचसी इंजन दिया गया है। ये इंजन 29.7 बीएचपी की पावर और 29 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

येज्दी की ये तीनों बाइकें ही डबल क्रेडल चेसिस पर बनी है जिनमें कॉइल स्प्रिंग के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस कैनिस्टर के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस बाइक मेंं कंपनी ने 320 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं इसमें तीन मोड्स Road, Off-Road और Rain भी दिए गए हैं। 

येज्दी रोडस्टर का व्हीलबेस साइज 1,440 मिलीमीटर,ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर और सीट हाइट 790 मिलीमीटर रखी गई है। इसका वजन 184 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर है। इसमें ट्यूबलैस टायरों के साथ 100/90 18-इंच फ्रंट और 130/80 17 इंच रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure

एडवेंचर ट्यूरिंग सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन टॉप सेलिंग बाइक है जिसके बाद एक्सपल्स का नंबर आता है। ऐसे में येज्दी एडवेंंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से रहेगा। येज्दी ने एडवेंचर बाइक के Slick Silver वेरिएंट की प्राइस 2.09 लाख रुपये, Mambo Black की प्राइस 2.11 लाख रुपये और Ranger Camo की प्राइस 2.18 लाख रुपये रखी गई है। इस नई येज्दी बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न ब्लिंकर ,ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टाइम, एबीएस मोड और गियर इंडिकेटर के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में खासतौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। 

वहीं नई येज्दी एडवेंचर में सेगमेंट फर्स्ट 15 डिग्री वाली टिल्ट एडजस्टेबल डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है। इस बाइक के साथ स्मार्टफोन एप का फीचर भी दिया गया है जहां ओनर प्रोफाइल,व्हीकल इंफॉर्मेशन,इनकमिंग कॉल्स,मिस्ड कॉल्स,इनकमिंग मैसेंंज,बैट्री स्टेटस,टर्न बाय टर्न नेविगेशन,रूट सेटिंग जैसे फीचर मिलेंगे। 

येज्दी एडवेंचर को एक रेट्रो मॉडर्न एडवेंचर बाइक जैसी स्टाइलिंग दी गई है जिसके फ्रंट में बीक,लंबी विंडस्क्रीन,सर्कुलर हेडलैंप,21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स,साइड माउंटेड सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और स्पिल्ट सीट्स,टैंक ब्रेसेस,लगेज रैक,और उंचा सेट किया गया हैंडलबार दिया गया है। 

येज्दी एडवेंचर में कंपनी ने 334 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड डीओएचसी इंजन दिया गया है जो 30.2 पीएस की पावर और 29.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। 

येज्दी की दोनों बाइकों की तरह ये भी डबल क्रेडल फ्रेम पर बनी है। इसमें कॉइल स्प्रिंग के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें भी ड्युअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ 320 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 240 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

येज्दी एडवेंचर की व्हीलबेस लेंथ 1465 मिलीमीटर है और इसमें 220 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसकी सीट हाइट 815 मिलीमीटर है। वहीं इसका वजन 188 किलो है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.5 लीटर है। 

येज्दी ने भारत में लॉन्च की Scrambler, Roadster और Adventure बाइकें, जानिए कीमत
To Top