जीप Commander sunroof
कार न्यूज़

जून 2022 से पहले लॉन्च होगी New Maruti Brezza और Jeep Meridian

जीप आने वाले समय में 5 नई कारें तो मारुति की ओर से 8 नई कारें की जाएंगी लॉन्च

मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में नई रेंज की कारें तैयार कर रही है जिनमें नई ब्रेजा,एक कॉम्पैक्ट कूपे एसयूवी,जिम्नी लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल,और एक नई मिड साइज एसयूवी शामिल है। कंपनी अपनी नई मिड साइज एसयूवी टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में तैयार करेगी। दूसरी तरफ अमेरिकन कारमेकर जीप भी कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट,7 सीटर मेरेडियन एसयूवी और भारत में असेंबल की जाने वाली ग्रांड चेरोकी और एक नई सब 4 मीटर एसयूवी कार लॉन्च करेगी। मारुति और जीप की सबसे पहले लॉन्च होने वाली कारें ब्रेजा और मेरेडियन होगी जिनकी लॉन्च डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

अप्रैल 2022 तक लॉन्च होगी नई मारुति BREZZA

2022 Maruti Brezza CNG Rendered

नई मारुति ब्रेजा को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। यहां तक की इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें साफ साफ सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल 2022 तक नई मारुति ब्रेजा भारत में लॉन्च हो जाएगी। 

नई ब्रेजा को इसके मौजूदा मॉडल वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। हालांकि इसमें अलग तरह के डिजाइन एलिमेंट्स मौजूद होंगे। इस एसयूवी का फ्रंट प्रोफाइल एकदम नया होगा जहां नए डिजाइन की ग्रिल,नया बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ हेडलैंप्स दिए जाएंगे। इसके बैक पोर्शन में नए डिजाइन का टेलगेट,नया बंपर और एक अलग तरह की एलईडी टेललाइट्स दी जाएंगी। 

इस कार के इंटीरियर में सबसे बड़े बदलाव नजर आएंगे जहां एक नए डिजाइन का लेआउट और अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल दिए जाएंगे। वहीं इसकी फिट और फिनिशंग भी पहले से काफी ज्यादा बेहतर होगी। इस एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस नई सब 4 मीटर एसयूवी में eSIM बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर, फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और नया क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे। 

ब्रेजा के अपडेटेड मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इस एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें अर्टिगा वाली सीएनजी यूनिट दी जाएगी। ये सीएनजी किट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा जिसका आउटपुट 92 बीएचपी और 122 एनएम होगा। ब्रेजा सीएनजी 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। 

जून 2022 तक लॉन्च होगी नई जीप MERIDIAN

जीप Commander Meridian

नई मेरेडियन कंपनी की कंपास एसयूवी का ही एक 3 रो वर्जन होगा। ये कार 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश की जाएगी जहां 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स का फीचर मिलेगा। अप्रैल 2022 से कंपनी के रंजनगांव कंपास एसयूवी के मुकाबले नई कमांडर 364 मिलीमीटर लंबी,41 मिलीमीटर चौड़ी और 42 मिलीमीटर उंची कार होगी। यहां तक कि इसका व्हीलबेस साइज भी 158 मिलीमीटर ज्यादा होगा। कुल मिलाकर ये  4769 मिलीमीटर लंबी, 1859 मिलीमीटर चौड़ी और 1682 मिलीमीटर उंची कार होगी। 

कंपास के मुकाबले नई मेरेडियन की फिट और फिनिशंग काफी अच्छी होगी। इसमें 10.21 इंच ऑल डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस होगा। नई जीप कमांडर में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया जाएगा जो 200 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ कंपनी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन भी दे सकती है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 

जून 2022 से पहले लॉन्च होगी New Maruti Brezza और Jeep Meridian
To Top