यामाहा Aerox 155 launch
बाइक न्यूज़

यामाहा Aerox 155 Maxi Scooter भारत में भी होगा लॉन्च, जानिए इसकी डिटेल्स

इंटरनेशनल मार्केट में यामाहा Aerox 155 जिसे एनवीएक्स 155 भी कहा जाता है को भारत में आने वाले कुछ महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा।

यामाहा की ओर से भारत में काफी शानदार प्रोडक्ट्स की रेंज उतारने की प्लानिंग की जा रही है। इंडियन मार्केट में एफजेडएक्स 155 और एमटी 15 और एफजेडएस के मोटो जीपी एडिशंस को लॉन्च करने के बाद कंपनी भारत में नया 155 सीसी प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंटरनेशनल मार्केट में यामाहा Aerox 155 जिसे एनवीएक्स 155 भी कहा जाता है को भारत में आने वाले कुछ महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ऐलान कर चुकी थी कि वो अब इंडियन मार्केट में केवल प्रीमियम सेगमेंट पर ही फोकस रखना चाहती है जहां वो 150 सीसी से लेकर 250 सीसी तक की रेंज वाले प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी। 

यामाहा Aerox 155

नया यामाहा Aerox 155 नई आर15 3.0 वाले इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसमें यामाहा की ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से लैस 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यही इंजन आर15 वी3 में भी लगा है। एयरोएक्स को पावर देते हुए ये इंजन 15.4 बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 

थाईलैंड में कुछ दिनों पहले ही एयरोएक्स का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी इसी मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस नए 155 सीसी का वजन 125 किलो है जिसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक जबकि रियर मेंं ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका व्हील साइज 14 इंच है जिसपर  110/80 और 140/70 सेक्शन के टायर चढ़ें है। 

यामाहा Aerox 155 features

साइज की बात करें तो यामाहा Aerox 155 1980 मिलीमीटर लंबा,700 मिलीमीटर चौड़ा और 1150 मिलीमीटर उंचा स्कूटर है। इसका व्हीलबेस साइज 1350 मिलीमीटर है। इस यामाहा स्कूटर में वाय कनेक्ट का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है जो राइडर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद राइडर एक एप्लिकेशन के जरिए मेंटेनेंस इंटरवेल्स,मैलफंक्शन नोटिफिकेशन,माइलेज,बैट्री लेवल और पार्किंग लोकेशन जैसी जानकारियां देख सकता है। वाय कनेक्ट से कनेक्टेड स्मार्टफोन को आप एक तरह से सेकंडरी इंस्टरुमेंट पैनल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां कॉल्स और मैसेज नोटिफिकेशन मिलने के साथ फोन पर ही टैकोमीटर डिस्प्ले हो जाएगा। 

इसके अलावा यामाहा एयरोएक्स 155 में एलईडी लाइटिंग सिस्टम – एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप और नई एलईडी टेल-लाइट्स, नया एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर की सीट के नीचे 25 लीटर का स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। वहीं इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्सॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। 

यामाहा Aerox 155 Maxi Scooter भारत में भी होगा लॉन्च, जानिए इसकी डिटेल्स
To Top