MG ZS - Upcoming Cars
एमजी

एमजी Astor में मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी और Skylight Roof, नई जानकारियां हुई लीक

आने वाले कुछ सप्ताह में एमजी Astor भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। लॉन्चिंग से पहले इस कार के बारे में कुछ और रोचक जानकारियां सामने आई है। 

पिछले सप्ताह ही एमजी मोटर्स ने अपनी एस्टर एसयूवी कार से पर्दा उठाया था। ये कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी का ही पेट्रोल मॉडल है। हालांकि एस्टर इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध जेडएस पेट्रोल के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। 

पिछले एक साल से एस्टर को इंडियन रोड पर काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जाता रहा है। भारत में इस मिड साइज एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस एसयूवी से होगा और ये कार हाल ही में लॉन्च की गई स्कोडा कुशाक एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देगी। आने वाले कुछ सप्ताह में एस्टर भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। लॉन्चिंग से पहले इस कार के बारे में कुछ और रोचक जानकारियां सामने आई है। 

एमजी Astor एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स 

एमजी एस्टर के इंडियन मॉडल की लंबाई 4323 मिलीमीटर लंबी, 1809 मिलीमीटर चौड़ी और 1650 मिलीमीटर उंची कार होगी। इसका व्हीलबेस साइज 2585 मिलीमीटर होगा और पूरी तरह पैसेंजर्स से लोडेड होने के बाद इसमें 154 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसके फ्रंट में कंपनी ने हेक्सागॉनल शेप की ग्रिल दी है। वहीं इसका फ्रंट लुक काफी अलग नजर आने वाला है। इस कार में 5 एक्सटीरियर कलर्स: Red, White, Silver, Black और Orange के ऑप्शन दिए जाएंगे। अपकमिंग एमजी एस्टर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार साबित हो सकती है। इसमें 5 कैमरा दिए जाएंगे जिससे आपको बाहर का 360 डिग्री व्यू मिलेगा वहीं इसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर के लिए 6 राडार भी मिलेंगे। एस्टर एसयूवी में 65 इंच की पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जिसे कंपनी ने Skylight Roof नाम दिया है। 

सबसे खास बात ये है कि एमजी एस्टर में दो तरह की इंटीरियर थीम ‘Dual Tone Sangria Red’ और ‘Tuxedo Black’ के ऑप्शंस मिलेंगे। ‘Dual Tone Sangria Red’ इस कार के टॉप वेरिएंट में दी जाएगी जबकि ‘Tuxedo Black’ अन्य वेरिएंट्स में दी जाएगी। इसमें रियर पैसेंजर सीट पर बैठने वालों के लिए कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट दिए जाएंगे जिनमें फोल्डेबल फ्लेप्स भी मौजूद होंगे। वहीं इसमें 60:40 के अनुपात में स्प्लिट होने वाली सीट्स दी जाएंगी। 

MG Astor Interior Teased

एमजी एस्टर में दिए जाने वाले इंस्टरुमेंट क्लस्टर में 7 इंच एमआईडी एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी। वहीं इसके डैशबोर्ड पर 10.1 इंच वाइड एंगल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसमें म्यूजिक वीडियो के लिए जिओ सावन एप का फीचर मौजूद होगा। वहीं कार के अंदर 5 यूएसबी पोर्ट्स और लैदर स्टिचिंग वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। 

पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस पहली मिड साइज एसयूवी होगी ये 

MG Astor AI Inside

एमजी एस्टर एसयूवी कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें AI (Artificial Intelligence) assistant system का फीचर दिया जाएगा। यूएस बेस्ड ‘Star Design’ द्वारा तैयार किया गया ये पर्सनल आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस सिस्टम एक तरह से बातचीत करने वाले रोबोट की तरह काम करेगा जिसे i-Smart Hub नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम  इंसानो की तरह आवाज निकालेगा और विकिपीडिया के जरिए आपको किसी भी टॉपिक पर पूरी जानकारी भी देगा। वहीं ये आपको लेटेस्ट न्यूज,नेविगेशन डीटेल,वैदर रिपोर्ट और टाइम पास करने के लिए जोक्स भी सुनाएगा।  ये पर्सनल एआई सिस्टम “Hello Astor” कहने से एक्टिवेट हो जाएगा और हिंगलिश भी समझेगा। एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया है कि जल्द ही एमजी हेक्टर में भी कंपनी ये फीचर दे सकती है। 

नई एमजी जेडएस एसयूवी सब्सिक्रप्शन और सर्विसेज जैसी इन कार ​सर्विस मिलेगी जिनमें मैप माय इंडिया की मैप्स और नेविगेशन और जिओ कनेक्टिविटी मिलेगी। ये अपने आप में पहला ब्लॉकचेन प्र्रोटेक्टेड व्हीकल होगा। वहीं ये पहला ऐसी कार भी होगी जिसमें कहीं से भी बैठे बैठे आप पार्किंग स्लॉट भी बुक करा सकेंगे। 

इसके अलावा एमजी एस्टर अपने सेगमेंट का पहला ऐसा व्हीकल होगा जिसमें लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का फीचर मौजूद होगा। ये मिड रेंज राडार और मल्टी पर्पज कैमरों के जरिए काम करेगा। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (आईएचसी), रियर ड्राइव असिस्ट (आरडीए), स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 

5 स्टार सेफ्टी मिलेगी इस कार में 

एमजी एस्टर अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार साबित होगी। एमजी इसे भारत में 5 स्टार एनकैप सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,एबीएस,ईबीडी,ईएसपी,ऑटो होल्ड,हिल स्टार्ट असिस्ट,हिल डिसेंट कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

एमजी Astor इंजन स्पेसिफिकेशन

इसस नई एमजी कार में इसमें भी दो तरह के पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस मिलेगी। जहां इसका 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 110 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा तो वहीं 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 140 बीएचपी और 220 एनएम होगा। इसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस और 1.3 लीटर इंजन के साथ केवल 6 स्पीड ऑटोमैटिक के ऑप्शन रखे जा सकते हैं। जानकारी मिली है कि इस कार के टॉप वेरिएंट्स के साथ Normal, Urban और Dynamic दिए जाएंगे। 

Source

एमजी Astor में मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी और Skylight Roof, नई जानकारियां हुई लीक
To Top