Hyundai i20 N Line Features
कार न्यूज़

हुंडई i20 N Line का भारत में हुआ डेब्यू, 25000 का टोकन अमाउंट देकर आज ही कराएं बुक

जानकारी मिली है कि हुंडई i20 N Line को 2 सितंबर के दिन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार की प्राइस आई20 टर्बो से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है जिसकी प्राइस इस समय 8.81 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)  के बीच है।  

हुंडई ने भारत में अपने एन-लाइन परफॉर्मेंस ब्रांड को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इसके तहत हुंडई i20 N Line का भारत में डेब्यू हो चुका है। साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक मात्र 25000 का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।जानकारी मिली है कि इस कार को 2 सितंबर के दिन भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार की प्राइस आई20 टर्बो से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है जिसकी प्राइस इस समय 8.81 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)  के बीच है।  इस कार का स्टॉक डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गया है जिसकी काफी सारी तस्वीरें सामने आई है। 

Hyundai i20 N Line Unveiled

हुंडई आई20 के इस ज्यादा स्पोर्टी वर्जन में कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक बदलाव करते हुए इसमें स्पोर्टी सस्पेंशन सेटअप और स्पोर्टी साउंड वाला एग्जॉस्ट दिया है। इसमें स्पोर्टी एन-लाइन एक्सटीरियर पैकेज दिया गया है जिसमें स्पोर्टी ड्युअल टोन फ्रंट बंपर दिया गया है और इसमें नई फॉगलैंप की हाउसिंग और नए रेड एसेंट्स दिए गए हैं। इसमें ‘chequered flag’ से इंस्पायर्ड डिजाइन वाली स्पोर्टी ग्रिल और फ्रंट स्पिलटर पर एन-लाइन का लोगो भी दिया गया है। 

नई हुंडई i20 N Line में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इनमें रेड इंसर्ट्स के साथ साइड सिल गार्निंश और रेड फिनिशिंग वाले फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में प्रॉमिनेंट डिफ्यूजर के साथ स्पोर्टी बंपर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स दिए गए हैं। वहीं इसमें साइड विंग के साथ टेलगेट स्पॉयलर और डार्क क्रोम बार दी गई है जो दोनों तरफ की टेललाइट को आपस में कनेक्ट कर रही है। 

नई हुंडई i20 N Line मॉडल का इंटीरियर काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा नजर आ रहा है। इसके ऑल ब्लैक केबिन में कॉन्ट्रास्टिंग रेड हाइलाइट्स और रेड एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इस हैचबैक में कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग और एन लोगो के साथ चीकर्ड फ्लैग डिजाइन वाली लैदरेट सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मेटल पैडल्स,एन ब्रांडिंग के साथ लैदर गियर नॉब और नए 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील पैडल्स भी दिए गए हैं। 

Hyundai i20 N Line Specs

फीचर्स के तौर पर इस नई हुंडई कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 7-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नई आई20 एन-लाइन को तीन वेरिएंट्स: N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT में उपलब्ध होगी। इसका एन6 वेरिएंट रेगुलर आई20 के स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर बेस्ड होगा वहीं एन8 एस्टा वेरिएंट पर बेस्ड होगा। 

स्टैंडर्ड मॉडल की तरह आई20 के इस वर्जन में कंपनी 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। ये इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इसके साथ दो तरह की ट्रांसमिशन चॉइस: 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस मिलेगी।  

हुंडई i20 N Line का भारत में हुआ डेब्यू, 25000 का टोकन अमाउंट देकर आज ही कराएं बुक
To Top