फोक्सवैगन Virtus Bookings
कार न्यूज़

फोक्सवैगन ने नई Virtus सेडान को भारत में किया लॉन्च, कीमत 11.12 लाख रुपये से शुरू

फोक्सवैगन ने अपनी नई मिड साइज सेडान वर्टस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की प्राइस  11.12 लाख रुपये से लेकर 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। वर्टस को 6 वेरिएंट्स: Comfortline 1.0 MT, Highline 1.0 MT, Highline 1.0 AT, Topline 1.0 MT, Topline 1.0 AT and GT 1.5 DCT में पेश किया गया है।

नई फोक्सवैगन वर्टस का मुकाबला स्कोडा स्लाविया,हुंडई वरना,मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी जैसी मिड साइज सेडान से होगा।  इसकी वेरिएंट अनुसार प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:

फोक्सवैगन Virtus design
वेरिएंटComfortlineHighlineToplineGT Plus
1-लीटर टर्बो मैनुअल11.22 लाख रुपये12.98 लाख रुपये14.42 लाख रुपये
1-लीटर टर्बो ऑटोमैटिक14.28 लाख रुपये15.72 लाख रुपये
1.5-लीटर टर्बो डीएसजी17.92 लाख रुपये

फोक्सवैगन Virtus: इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस

इस सेडान में दो इंजन ऑप्शंस: 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के ऑप्शंस मिलेंगे। जहां इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है तो वहीं  1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।  

फोक्सवैगन Virtus:डिजाइन और डायमेंशन

फोक्सवैगन वर्टस के डिजाइन में कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पतले रैपअराउंड हेडलैंप्स के साथ ग्रिल और बंपर पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। साइड से ये काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुई स्लाविया सेडान जैसी नजर आ रही है। इसके बैक पोर्शन में रैपअराउंड टेललाइट्स और काफी प्लेन और सोबर बंपर दिया गया है। इस कार के टॉप मॉडल Virtus GT 1.5 को मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा आकर्षक रखने के लिए इसके एक्सटीरियर में काफी ज्यादा ब्लैक डीटेलिंग का इस्तेमाल किया गया है।बता दें कि वर्टस को स्कोडा स्लाविया वाले MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और दोनों कारों के डायमेंशन भी एक जैसे ही हैं। नई वर्टस  4,561 मिलीमीटर लंबी, 1,752 मिलीमीटर चौड़ी, 1,507 मिलीमीटर उंची सेडान है। इसका व्हीलबेस साइज 2651 मिलीमीटर है। ये मिड साइज सेडान सेगमेंट में लंबी कार में से एक होगी। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। 

फोक्सवैगन Virtus: इंटीरियर और फीचर्स

फोक्सवैगन Virtus interior

इस कार का केबिन लेआउट टाइगन एसयूवी जैसा ही है जहां लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्रांड का नया 3 स्पोक स्टी​यरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक टायर प्रेशर मॉनिटर, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल और 5 एडजस्टेबल  हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

फोक्सवैगन Virtus:कलर ऑप्शंस

इस सेडान में 6 कलर्स: Reflex Silver, Wild Cherry Red, Candy White, Curcuma Yellow, Rising Blue Metallic और Carbon Steel Grey की चॉइस दी गई है। 

फोक्सवैगन ने नई Virtus सेडान को भारत में किया लॉन्च, कीमत 11.12 लाख रुपये से शुरू
To Top