फोक्सवैगन Tiguan Facelift
कार न्यूज़

फोक्सवैगन Tiguan Facelift लॉन्च: नए अपडेट्स के साथ फिर से मार्केट में आई ये 5-सीटर SUV, कीमत 31.99 लाख रुपये

बुकिंग के लिए उपलब्ध इस कार की डिलीवरी जनवरी 2022 के मध्यकाल से होगी शुरू

फोक्सवैगन ने भारत में टिग्वान फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरूआती कीमत 31.99 लाख रुपये रखी गई है। ये कार अब बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगी जिसकी डिलीवरी कस्टमर्स को जनवरी 2022 के मध्य से मिलनी शुरू होगी। इस 5 सीटर एसयूवी में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ फीचर अपग्रेड्स हुए हैं जो केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी। 

फोक्सवैगन Tiguan facelift: एक्सटीरियर और इंटीरियर में ये हुए बदलाव

नई टिग्वान का डिजाइन पहले की तरह स्कवायर शेप का है मगर कंपनी ने इसे एक फ्रैश लुक देने के लिए छोटे मोटे बदलाव किए हैं। इसके एक्सटीरियर में हुए बदलावों में नए और शार्प डिजाइन के हेडलैंप्स,नया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की ग्रिल शामिल है। इसके अलावा नई टिग्वान फेसलिफ्ट में 18 इंच अलॉय व्हील्स,​री प्रोफाइल्ड रियर बंपर,टेललाइट्स में नए एलईडी एलिमेंट्स और टेलगेट पर टिग्वान नाम के लैटर्स दिए गए हैं। 

टिग्वान में 7 एक्सटीरियर कलर्स की चॉइस: Nightshade Blue, Pure White, Oryx White, Deep Black, Dolphin Grey, Reflex Silver और Kings Red रखी गई है। 

फोक्सवैगन Tiguan Facelift interior

इसके डैशबोर्ड का डिजाइन और लेआउट ​पिछले मॉडल जैसा ही है जहां टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम देकर एकमात्र बदलाव किया गया है। इसके अलावा टिग्वान फेसलिफ्ट में फोक्सवैगन का नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जहां ब्रांड का नया लोगो मौजूद है। 

फोक्सवैगन Tiguan facelift:फीचर्स

पावर्ड पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, 10 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस 5 सीटर एसयूवी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटर, आईएसओफिक्स एंकर और एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

फोक्सवैगन Tiguan facelift: इंजन एवं गियरबॉक्स

टिग्वान 2022 मॉडल में 190 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने वाला 2.0 लीटर,4 सिलेंडर,टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये गियरबॉक्स 4MOTION ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए इस कार के चारों टायरों तक पावर सप्लाय करेगा। इससे पहले इस कार में 143 बीएचपी की पावर देने वाला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाता था। 

फोक्सवैगन टिग्वान 2022 मॉडल का मुकाबला प्रीमियम 5 सीटर पेट्रोल कारों से होगा जिनमें जीप कंपास (17.29 लाख रुपये से लेकर 25.84 लाख रुपये) और हुंडई ट्युसॉन (22.69 लाख रुपये से लेकर 24.37 लाख रुपये) शामिल है। बता दें कि इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है जबकि इसके मुकाबले में मौजूद इन दोनों कारों में इस इंजन की चॉइस रखी गई है। 

फोक्सवैगन Tiguan Facelift लॉन्च: नए अपडेट्स के साथ फिर से मार्केट में आई ये 5-सीटर SUV, कीमत 31.99 लाख रुपये
To Top