MG Compact electric crossover
ऑटो इंडस्ट्री

Maruti, Jeep, Tata भारत में उतारेगी 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारें, देखिए पूरी डीटेल्स

फ्यूचर में 15 लाख के बजट में फीचर लोडेड और पावरफुल कारें के मिलेंगे कई ऑप्शंस

ऑटो इंडस्ट्री के लिए आने वाले कुछ साल काफी खास रहने वाले हैं। देश में कई सेगमेंट की नई नई कारें लॉन्च की जाएंगी और साथ में मारुति,जीप और टाटा जैसी कंपनियां 15 लाख रुपये तक के बजट वाली कारें लॉन्च करेगी। हमनें यहां 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन अपकमिंग कारों की पूरी लिस्ट बनाई है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

1.न्यू MARUTI BREZZA

New Maruti Vitara Brezza

मारुति सुजुकी की ओर से 2022 में विटारा ब्रेजा का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। ये कार मौजूदा ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसप S-Cross भी तैयार हो चुकी है। इस कार के नए मॉडल को नई मारुति ब्रेजा के नाम से लॉन्च किया जाएगा जहां इसमें से “Vitara”  शब्द हटा दिया जाएगा। न्यू मारुति ब्रेजा के डिजाइन में बदलाव नजर आएंगे और इसमें एक नया इंटीरियर नजर आएगा।

ब्रेजा 2022 में फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सिम-बेस्ड कनेक्टिविटी सूट, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। नई ब्रेजा में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

लॉन्च – 2022 के मध्य तक
संभावित कीमत – 8-12 लाख रुपये

2.मारुति मिड साइज एसयूवी

Upcoming Maruti SUVs

मारुति सुजुकी एक नई मिड साइज एसयूवी कार तैयार करेगी जिसे 2023 तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को न्यू जनरेशन विटारा नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस नए मॉडल को  Toyota-Suzuki  मिलकर तैयार करेंगे। ये कार टोयोटा के DNGA platform पर तैयार की जा सकती है जिसपर Raize और new Avanza जैसे मॉडल्स भी तैयार हो चुके हैं। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक,एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा। इस नई कार में स्ट्रॉन्ग हा​इब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और नए टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जा सकती है।

लॉन्च – 2023
संभावित कीमत – 11-16 लाख रुपये

3.न्यू मारुति JIMNY

Maruti Jimny 5-door rendered

मारुति अपनी Jimny lifestyle SUV के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन पर काम कर रही है जिसे भारत में 2022-23 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा एसयूवी से होगा। जिम्नी 5 डोर सिएरा पर बेस्ड होगी और इसका व्हीलबेस 300 मिलीमीटर लंबा होगा और 3 डोर जिम्नी के मुकाबले इस 5 डोर मॉडल की लंबाई को भी 300 मिलीमीटर बढ़ाया जाएगा।

4 मीटर लंबी इस कार में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर के15बी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 100 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैननुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

लॉन्च – 2022-23
संभावित कीमत – 10-15 लाख रुपये

4. नेक्सट जनरेशन टाटा NEXON

2022 Tata Nexon

टाटा मोटर्स 2023 तक नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर सकती है। नई नेक्सन को ALFA (Agile Light Flexible Architecture) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर अल्ट्रोज भी बन चुकी है। नई नेक्सन में इसकी पॉपुलर  SUV-Coupe design थीम ही नजर आएगी और ओवरऑल लुक में थोड़े बहुत ही बदलाव किए जाएंगे। हालांकि इस कार के केबिन में बड़े बदलाव नजर आएंगे जिसकी फिट एंड फिनिश क्वालिटी बेहतर होगी और अच्छी क्वालिटी वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा। न्यू जनरेशन टाटा नेक्सन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

लॉन्च – 2023
संभावित कीमत – 7.5-11 लाख रुपये

5.स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

Skoda Compact SUV

फोक्सवैगन ग्ररूप सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने की प्लानिंग कर रही है। Project 2.5 नाम वाली इस नई कार को स्कोडा के बैनर तले उतारा जाएगा जो यहां हुंडई वेन्यु,किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों को टक्कर देगी।  ये नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB AO IN प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार की जाएगी जिसपर कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन भी तैयार हुई है। इस नई स्कोडा कार में 113 बीएचपी की पावर वाला 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे जाएंगे।

लॉन्च – 2023 के आखिर तक
संभावित कीमत – 8-12 लाख रुपये

6. एमजी सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी

MG Small SUV

एमजी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वो अगले फाइनेंशियल ईयर तक एक सब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को लॉन्च करेगी। इस कार की प्राइस 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और अपकमिंग महिंद्रा eXUV300 से होगा। एक बार में चार्ज करने पर ये कार 300 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

7.मारुति YTB COMPACT SUV COUPE

Maruti Futuro Details

मारुति सुजुकी एक स्टाइलिश compact SUV Coupe पर काम कर रही है जिसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। YTB कोडनेम वाली इस कार को कंपनी के ​लाइनअप में नई ब्रेजा से उपर पोजिशन किया जाएगा और यहां ये कार हुंडई वेन्यु और किआ सोनेट के टॉप लाइन वेरिएंट्स को कड़ी टक्कर देगी। इस नई मारुति कार में कई प्रीमियम फीचर्स और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसे सुजुकी के लाइटवेटेड HEARTECT  प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर बलेनो,अर्टिगा और सियाज भी तैयार हो चुकी है। ये कार नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएगी।

लॉन्च – 2023
संभावित कीमत – 9-12 लाख रुपये

8.जीप सब-4 मीटर एसयूवी

Jeep sub-4 meter SUV rendered

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप भी इंडियन सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने का ऐलान कर चुकी है।  कंपनी भारत और ब्राजील के मार्केट के लिए नई सब-4 मीटर एसयूवी तैयार करेगी। ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्ररुप पीएसए के कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिसपर जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही सिट्रोएन सी3 हैचबैक भी तैयार की जा रही है।  इस नई जीप एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंंजन दिया जा सकता है जो 100 बीएचपी की पावर डिलीवर करने में सक्षम होगा। खास बात ये है कि ये जीप कार सेगमेंट की पहली ऐसी एसयूवी होगी जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। इस नई कार की प्राइस 10 से 14 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,मारुति विटारा ब्रेजा और किआ सोनेट से होगा।

लॉन्च – 2023-24
संभावित कीमत – 10-14 लाख रुपये

Maruti, Jeep, Tata भारत में उतारेगी 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारें, देखिए पूरी डीटेल्स
To Top