जीप Meridian India
ऑटो इंडस्ट्री

भारत में महिंद्रा और जीप उतारेगी New 7-Seater SUVs, जानिए कब तक होंगी लॉन्च

एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनियां मानी जाने वाली महिंद्रा और जीप भारत में 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए यहां कुछ नई एसयूवी कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिन्हें आने वाले 1 साल के अंदर लॉन्च किया जाएगा। 

भारत में 7-सीटर एसयूवी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। देश में कई कारमेकर्स ने अपने मौजूदा 5 सीटर मॉडल्स के 7-सीटर वर्जन उतारने का सफल प्रयोग भी किया है। महिंद्रा के मौजूदा लाइनअप में सबसे ज्यादा 7-सीटर एसयूवी कारें मौजूद हैं जिनमें बोलेरो निओ,एक्सयूवी500,स्कॉर्पियो और अल्टुरस जी4 जैसे मॉडल्स शामिल हैं। इसके अलावा ये एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी कुछ और नई 7-सीटर एसयूवी कारें भी तैयार कर रही है जिन्हें आने वाले 1 साल के अंदर लॉन्च किया जाएगा। 

दूसरी तरफ अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप अपनी ओर से दूसरी मेड इन इंडिया कार तैयार कर रही है जिसे जीप मेरिडियन नाम से बाजार में अगले एक साल के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा। यही कार ब्राजीलियन मार्केट में जीप कमांडर नाम से लॉन्च की जाएगी। नीचे महिंद्रा और जीप के इन अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी मॉडल्स के बारे में हमनें विस्तार से जानकारी दी है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

महिंद्रा XUV700

Mahindra XUV700 Rendered

महिंद्रा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नई एक्सयूवी700 अभी मार्केट में मौजूद एक्सयूवी500 को रिप्लेस करेगी। इस नई महिंद्रा कार को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। इस कार की प्राइस 15 से 22 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में नई एक्सयूवी700 का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस,हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी से होगा। नई महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो तरह के इंजन: 2.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल की चॉइस दी जाएगी। इन इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। 

इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस भी दी जाएगी। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया जा सकता है। नई महिंद्रा एक्सयूवी700 में अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड फीचर वाली कार के तौर पर भी पेश की जाएगी। इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जाएगा। इस सिस्टम में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और पार्क असिस्ट जैसे फीचर मौजूद होंगे। 

न्यू जनरेशन महिंद्रा SCORPIO

Scorpio SUV

2022 की पहली छमाही में महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इस नई कार को लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जाएगा जिसपर देश में सबसे पॉपुुलर लाइफस्टाइल एसयूवी थार भी बनी है। न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ जैसे मॉर्डन फीचर्स भी मौजूद होंगे मगर ये पैनोरमिक व्यू वाली नहीं होगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वर्टिकलर पोजिशन वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो करीब 150 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी दी जाएगी जो 158 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा। ट्रांसमिशन के तौर इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 4×4 ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

जीप MERIDIAN

Jeep Commander Rendered rear

ये नई एसयूवी जीप कंपास का ही एक  7-सीटर वर्जन होगी। इसे एफसीए के Small-Wide 4×4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसे एक बड़े व्हीलबेस वाली कार तैयार करने के हिसाब से मॉफिफाय किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर जीप रेनेगेड का नेक्सट जनरेशन मॉडल भी तैयार होगा। नई 7-सीटर जीप मेरेडियन का डिजाइन जीप के ग्लोबल एसयूवी लाइनअप में मौजूद  Grand Cherokee और Wagoneer से इंस्पायर्ड होगा। 

अपकमिंग जीप मेरेडियन में 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। ये ट्विन टर्बो इंजन 200 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार की प्राइस 28 से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जीप मेरिडियन का मुकाबला स्कोडा कोडियाक,फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस,टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से होगा। 

भारत में महिंद्रा और जीप उतारेगी New 7-Seater SUVs, जानिए कब तक होंगी लॉन्च
To Top