Toyota Innova Crysta 2021
ऑटो इंडस्ट्री

10 से 20 लाख रुपये तक के बजट वाली 7-Seater SUVs/ MPVs कारों लिस्ट

इनमें से हाल ही में लॉन्च की गई हुंडई अल्कजार को तो एक महीने से भी कम समय के अंदर ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है जिसकी सेल्स 3000 यूनिट्स को क्रॉस कर चुकी है।

भारत में एसयूवीज़ और एमपीवी कारें हमेशा ही काफी डिमांड में रहती है। ना सिर्फ ये कारें अपने दमदार लुक्स और जानदार परफॉर्मेंस के कारण ही ग्राहकों को काफी पसंद आती है बल्कि इनमें ज्यादा केबिन स्पेस होने के कारण फैमिली मोबिलिटी की जरूरत ​भी पूरी हो जाती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी ही 7-सीटर एसयूवीज़ और एमपीवी कारों के बारे में जो आपको 10 से लेकर 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में मिल जाएंगी। यदि आप भी कोई 7-सीटर एसयूवी या एमपीवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो इन कारों के बारे में बड़े ध्यान से ये पूरा आर्टिकल आखिर तक पढ़ें:

महिंद्रा SCORPIO

Mahindra Scorpio Grille

भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो टॉप सेलिंग एसयूवी कारों में से एक है। इस कार को अर्बन और रूरल दोनों ही एरिया के कस्टमर्स काफी पसंद करते हैं। यहां तक कि ये कार आपको बॉलीवुड की कई फिल्मों के एक्शन सीन्स में भी नजर आ जाएगा। स्कॉर्पियो केवल डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन में ही उपलब्ध है और इसकी प्राइस 12.66 लाख रुपये से लेकर 17.47 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 137 बीएचवी की पावर और 319 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ​मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो रियर व्हील्स को पावर ट्रांसमिट करता है। 

महिंद्रा XUV500

New Mahindra XUV500

7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में बढ़ रहे कॉम्पिटशन के बावजूद भी एक्सयूवी500 का मार्केट शेयर काफी अच्छा है। जल्द ही कंपनी एक्सयूवी500 को एक नई कार महिंद्रा एक्सयूवी700 से रिप्लेस करने जा रही है। एक्सयूवी500 मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 14.27 लाख रुपये से लेकर 20.11 लाख रुपये के बीच है। इसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 153 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। 

हुंडई ALCAZAR

Hyundai Alcazar Specs

हुंडई ने हाल ही में अल्कजार 7-सीटर एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया है जो क्रेटा वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है। एक महीने से भी कम समय के अंदर इस एसयूवी को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है जिसकी सेल्स 3000 यूनिट्स को क्रॉस कर चुकी है। अल्कजार में दो तरह के इंजन 159 बीएचपी की पावर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल और 115 बीएचपी की पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। अल्कजार पेट्रोल मॉडल की प्राइस 16.30 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये के बीच है। तो वहीं अल्कजार डीजल मॉडल की प्राइस 16.53 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा Safari

New Tata Safari Price List

हैरियर एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को बाजार में टाटा सफारी के नाम से उतारा गया है। मार्केट में पहले भी सफारी नाम की एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध थी जिसके अब इस न्यू जनरेशन अवतार को मॉर्डन डिजाइन दिया गया है वहीं ये फीचर लोडेड कार भी है। नई सफारी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया गया है और भविष्य में कंपनी इसका AWD version भी लॉन्च कर सकती है। न्यू टाटा सफारी 7-सीटर एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। सफारी एसयूवी की मौजूदा मार्केट प्राइस 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.83 लाख रुपये के बीच है। 

एमजी HECTOR PLUS

MG Hector Plus

6 और 7-सीटर लेआउट में आने वाली एमजी की हेक्टर प्लस एसयूवी 5-सीटर हेक्टर का ही एक  3-row version है। हेक्टर प्लस की प्राइस 13.63 लाख रुपये से लेकर 19.81 लाख रुपये के बीच है। इस कार में काफी तरह के इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 170 बीएचपी की पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन,6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 143 बीएचपी की पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल,48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। 

महिंद्रा MARAZZO

BS6 Mahindra Marazzo

महिंद्रा की एकमात्र एमपीवी कार मराजो का बहुत जल्द ही डीजल एएमटी वर्जन मार्केट में उतारा जाएगा। अभी ये कार डीजल मैनु​अल वर्जन में ही उपलब्ध है। मराजो की प्राइस 12.30 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये के बीच है। इसमें  1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 121 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जो फ्रंट व्हील्स को पावर ट्रांसमिट करता है। 

मारुति सुजुकी XL6

Maruti XL6

मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एमपीवी कार एक्सएल6 नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेची जाती है। ये कंपनी की अर्टिगा एमपीवी का ही 6 सीटर वर्जन है। मारुति एक्सएल6 की प्राइस 9.92 लाख रुपये से लेकर 11.70 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 

टोयोटा INNOVA CRYSTA

2021 Toyota Innova Crysta

ये इंडिया की best-selling MPV कार है। नई इनोवा क्रिस्टा के मार्केट में 7 और 8 सीटर वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 16.53 लाख रुपये से लेकर 24.60 लाख रुपये के बीच हैै। इसमें 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी की पावर और 343 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

10 से 20 लाख रुपये तक के बजट वाली 7-Seater SUVs/ MPVs कारों लिस्ट
To Top