खरीद सुझाव

150cc के ये 6 बाइक और स्कूटर मॉडल्स होंगे अगले 2 साल में लॉन्च

आगामी नए 150cc की बाइक और स्कूटर

वो दिन लद गए जब ग्राहक 100cc और 110cc बाइक्स को तरजीह देते थे. खरीदने की क्षमता में वृद्धि के साथ, भारतीय ग्राहक अब रोजमर्रा के सफर के लिए 150cc दो पहिया वाहन तलाशते हैं. यामाहा एफजेड, बजाज पल्सर 150 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 जैसे बाइक्स को भारतीय उपभोक्ताओं से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. अगर आप नई 150cc की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन अपकमिंग बाइक्स में से चुनाव कर सकते हैं.

1. बजाज पल्सर 150NS

पल्सर RS200 को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद बजाज ऑटो अब देश में अपने तमाम पल्सर रेंज को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है. कंपनी साल के अंत तक नई 150NS, 180NS और नई पल्सर 220 लॉन्च करेगी. 150NS का प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है. यहां तक कि कंपनी ने नई बाइक चुनिंदा विदेशी बाजारों जैसे कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू, तुर्की, थाईलैंड और फिनलैंड में निर्यात करने भी शुरू कर दिए हैं.

बजाज पल्सर 150NS

नई पल्सर 150NS मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा ताकतवर होगी. इसमें 149.5cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है जो 9,000rpm पर 17bhp की ताकत और 7,500rpm पर 13Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड गियरबटक्स का ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद है. यह दिखने में बिलकुल 200NS जैसी है जिसमें एक जैसे फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट यूनिट, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और अंडरबॉडी एग्जॉस्ट लगे हैं.

हल्के वजन वाले पेरीमीटर फ्रेम पर आधारित इस बाइक में बड़े फ्यूल टैंक काउल्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, नए इंडीकेटर्स, स्पिल्ट टेल लैंप्स और रियर मड गार्ड एक्सटेंड्स लगे हैं. इंस्ट्रुमेंट पैनल में डिजिटल स्पीडोमीटर लगे हैं जिनमें टेम्प्रेचर और फ्यूल गॉज, एनालॉग टैकोमीटर और ट्रिप मीटर मौजूद हैं. इस 150cc की बाइक में 17 इंच के चक्के लगे हैं. इसकी लंबाई 2,105mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1220mm है. इसका व्हीलबेस 1,363mm है.

संभावित कीमत: 75,000 रुपये-80,000 रुपये
लॉन्च की संभावित तारीख: साल 2016 का अंत या साल 2017 की शुरुआत
प्रतिद्वंद्वी: यामाहा एफजेड, होंडा सीबी होर्नेट 160, सुजुकी जिक्सर

Pages: 1 2 3 4 5 6

Most Popular

To Top