New Hyundai MPV India
कार न्यूज़

हुंडई लॉन्च करेगी Casper, Stargazer MPV, Creta Facelift जैसी New Cars, पूरी लिस्ट

भारत में मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी हुंडई देश में आने वाले एक साल के अंदर 2 बिल्कुल नई कारें लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एन लाइन को भी देश में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही हुंडई की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी क्रेटा को आने वाले समय में मिड लाइफ अपडेेट दिया जाएगा। कैसा होगा हुंडई का फ्यूचर लाइनअप और कौनसी कारें होंंगी खास,सबकुछ जानिए इस आर्टिकल के जरिए:

हुंडई CASPER

हुंडई Casper AX1 Rendered design

हुंडई मोटर्स की ओर से भारत में नई कैस्पर माइक्रो एसयूवी को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले ये कार साउथ कोरियन मार्केट में उतारी जाएगी और साथ ही सितंबर 2021 से इसका मास प्रोडक्शन शुरू होगा। भारत में ये कार मारुति इग्निस,महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी,और जल्द लॉन्च होने वाली टाटा एचबीएक्स माइक्रो को कड़ी टक्कर देगी। 

हुंडई कैस्पर को सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निओस वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और मैकेनिकल पार्ट्स भी इन्हीं दो कारों से लिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.0 स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 75 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा जाएगा। कैस्पर के इंडियन मॉडल में कंपनी सेंट्रो वाला 1.1 लीटर पेट्रोल ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस रख सकती है। इन इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 68 बीएचपी और 82 बीएचपी है। इन इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रख सकती है। 

हुंडई STARGAZER MPV

Hyundai Staria MPV

भारत में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो को कड़ी टक्कर देने के लिए कोरियन ऑटोमेकर हुंडई की ओर से एक नई एमपीवी कार उतारे जाने की जानकारी मिली है। हुंडई स्टारगेजर के नाम से आने वाली इस नई एमपीवी को भारत,इंडोनेशिया और रूस जैसे उभरते देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसे फिलहाल केएस कोडनेम दिया गया है और इसका ग्लोबल डेब्यू 2022 में हो सकता है। 

ये नई एमपीवी कार अल्कजार और क्रेटा वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी और ये 6 और 7 सीटर लेआउट में आ सकती है। इसके इंडियन मॉडल में दो इंजन ऑप्शंस 113 बीएचपी वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस रखी जा सकती है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

हुंडई I20 N LINE

Hyundai i20 N Line

इस दिवाली हुंडई मोटर्स की ओर से आई20 का ज्यादा स्पोर्टी मॉडल i20 N Line लॉन्च किया जा सकता है। इसमें री स्टाइल्ड बंपर,“chequered flag” पैटर्न के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल और ग्रे कॉन्ट्रास्टिंग स्ट्राइप के साथ आकर्षक एन लाइन की बैजिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस पावरफुल हैचबैक में क्रोम ट्विन एग्जॉस्ट और नई ट्रायएंगुलर शेप्ड फॉग लैंप दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें नई स्टाइल के ड्युअल टोन 17 इंच अलॉय व्हील दिए जाएंगे। 

इसके केबिन में एन लाइन बैजिंग और और फ्रंट सीट्स पर कॉन्ट्रास्ट रेड कलर स्टिचिंग के साथ एन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। वहीं आई20 एन लाइन में मेटल पैडल्स और एन गियर शिफ्ट नॉब के साथ रेड इंसर्ट्स दिया जाएगा।  इस कार में कंपनी 1.0 लीटर 3 सिलेंडर T-GDI पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इसके साथ दो तरह की ट्रांसमिशन चॉइस: 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस देगी। आई20 एन लाइन के लुक्स काफी ज्यादा स्पोर्टी होंगे और इसमें रिफाइंड इंजन के साथ रिफाइंड सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा। इसके एग्जॉस्ट का साउंड भी काफी ज्यादा स्पोर्टी होगा।

हुंडई CRETA FACELIFT

हुंडई Creta facelift

कुछ स्पाय फोटोज के जरिए ये बात कंफर्म हुई है कि हुंडई मोटर्स अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इसका डिजाइन ट्यूसॉन एसयूवी से इंस्पायर्ड होगा जिसे हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया है। नई क्रेटा में पैरामीट्रिक ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स से लैस नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसके फ्रंट बंपर,फॉग लैंप असेंबली और फॉक्स स्किड प्लेट का डिजाइन भी बदला जाएगा। वहीं इसमें नए अलॉय व्हील्स और स्पिल्ट टेललैंप्स भी मौजूद होंगे। 

नई क्रेटा में नई लैदर अपहोल्स्ट्री,360 डिग्री कैमरा,हेड अप यूनिट और ADAS (advanced driver assistance system) दिया जाएगा। मैकेनिकल पार्ट पर इस कार में बदलाव होने की संभावना कम ही है। ऐसे में इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है तो वहीं इसके 1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर देने के साथ क्रमश: 144 एनएम और 250 एनएम की टॉर्क डिलीवर कर रहे हैं।

हुंडई लॉन्च करेगी Casper, Stargazer MPV, Creta Facelift जैसी New Cars, पूरी लिस्ट
To Top