BMW C 400 GT
बाइक न्यूज़

अगस्त 2021 में लॉन्च होंगे ये Top 5 New Bike/Scooter,देखिए इनकी पूरी डीटेल

अगस्त में लॉन्च होने जा रहे इन नए प्रोडक्ट्स में दो नई बाइकें और तीन स्कूटर्स शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा दिलचस्प ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग रहेगी। 

ऑटो इंडस्ट्री के लिए अगस्त का महीना काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है क्योंकि इस महीने नए स्कूटर्स एवं बाइकें लॉन्च की जाएंगी। अगस्त में लॉन्च होने जा रहे इन नए प्रोडक्ट्स में दो नई बाइकें और तीन स्कूटर्स शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा दिलचस्प ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग रहेगी। इन अपकमिंग नए 2 व्हीलर्स की पूरी डीटेल हमनें इस आर्टिकल के जरिए आपके साथ शेयर की है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

सबसे पहले नजर लॉन्च होने वाली नई बाइकों की लिस्ट पर

1.होंडा NX200

Honda NX200 Adventure Bike

होंडा 2Wheelers अपनी हॉर्नेट 2.0 पर बेस्ड एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसे होंडा NX200 के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है। इसकी प्राइस नेकेड वर्जन Hornet 2.0 से करीब 15,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इसका डिजाइन एलिमेंट होंडा CBF190TR के चाइनीज मॉडल से इंस्पायर्ड हो सकता है। इस नई होंडा एडवेंचर बाइक में होंडा की इको बूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 17.2 बीएचपी की पावर वाला 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। 

2. न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड CLASSIS 350

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड ने अभी नई क्लासिक 350 की ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है। मगर माना जा रहा है कि ये बाइक अगस्त में ही लॉन्च की जाएगी। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसमें इसबार टिपर नेविगेशन समेत कुछ एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस बाइक के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिेलेंगे न्यू जनरेशन एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में 349 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। नई क्लासिक 350 एनफील्ड बाइक की क्लीयर फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें इसका साफ लुक नजर आ रहा है। 

अगस्त में लॉन्च होने वाले नए अपकमिंग स्कूटर्स

3.बीएमडब्ल्यू C 400 GT

BMW C 400 GT India

बीएमडब्ल्यू के नए C 400 GT स्कूटर की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर अनॉफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया जाएगा। ये इस ब्रांड का भारत में पहला मैक्सी स्टाइल्ड स्कूटर होगा। C400 GT  में  ‘e-gas’ technology (updated throttle-by-wire system) से लैस 350 सीसी सिंगल सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये यूरो 5 इंजन 33.5 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा। इस मैक्सी इले​क्ट्रॉनिक स्पीड लिमिट 139 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसके ग्लोबल मॉडल की तरह इसके इंडियन मॉडल में भी तीन कलर की चॉइस दी जाएगी। 

4. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA electric scooter

अगस्त में शेयर्ड मोबिलिटी कंपनी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक नए मॉडल के साथ एंट्री होने जा रही है। कंपनी ने 15 जुलाई को बुकिंग शुरू की थी और मात्र 24 घंटे में ही इसे 1 लाख के करीब ऑर्डर मिल चुके थे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां दो वेरिएंट्स:S1 और S1 Pro में पेश किया जा सकता है। ग्राहकों को इसमें 3 Metallic, 3 Pastel और 3 Matte कलर्स समेत कुल 10 कलर्स के ऑप्शंस मिलेंगे। ये ई-स्कूटर एक बार में चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देगा। इसे 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में 3.9 सेकंड्स का समय लगेगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसे होम चार्जर या फिर ओला के हायपर चार्जर नेटवर्क के जरिए चार्ज किया जा सकेगा। 

5.SIMPLE ONE

Simple One Electric scooter

सिंपल एनर्जी की ओर से भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One उतारा जाएगा। इसे 15 अगस्त के दिन लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है। शुरूआत में ये भारत के ​तीन शहरों: चेन्नई,बेंगलुरू और हैदराबाद उपलब्ध रहेगा। इस ई-स्कूटर में 4.8 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाएगा जो एक ई मोटर से कनेक्टेड होगा। 3.6 सेकंड्स में ये 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगा। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें तीन राइडिंग मोड्स:Normal, Eco और Sports भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ-इनेबल्ड आईपी67 रेटेड टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

अगस्त 2021 में लॉन्च होंगे ये Top 5 New Bike/Scooter,देखिए इनकी पूरी डीटेल
To Top