RE interceptor
बाइक न्यूज़

TVS, Bajaj, Hero Motocorps, RE ने जारी किया अपना जुलाई 2021 सेल्स डेटा

हीरो मोटोकॉर्प्स की बाइक्स और स्कूटर की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है जो काफी चौंका देने वाली खबर है।

देश के नामी 2 व्हीलर ब्रांड्स ने अपना जुलाई 2021 का सेल्स डेटा जारी कर दिया है। टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों के लिए जुलाई 2021 का महीना काफी सुखद रहा है जहां उनकी मंथली और ईयरली सेल्स में उछाल आया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प्स की बाइक्स और स्कूटर की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है जो काफी चौंका देने वाली खबर है। हम यहां भारतीय 2 व्हीलर ब्रांड्स का जुलाई 2021 सेल्स डेटा से जुड़े आंकड़े शेयर करने जा रहे हैं जिनपर आप भी डाल सकते हैं एक नजर:

हीरो मोटोकॉर्प्स 

Hero Glamour Xtec

जुलाई 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में  454,398 यूनिट्स बाइक्स एवं स्कूटर्स बेचे जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले 12.63 प्रतिशत कम रहे। वहीं जून 2021 के मुकाबले भी कंपनी की सेल्स में 3.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2021 में हीरो की कुल 424,126 यूनिट्स बाइक्स बिकी जबकि कंपनी ने कुल 30,272 यूनिट्स स्कूटर्स भी बेचे। भारत में हीरो ने 429,208 यूनिट्स बाइक्स एवं स्कूटर्स बेचे जबकि कंपनी ने 25,190 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए हैं। जुलाई 2020 के मुकाबले कंपनी की बाइकों की बिक्री में जुलाई 2021 में 12.42 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं जुलाई 2020 के ही मुकाबले जुलाई 2021 में 15.55 प्रतिशत की कमी आई है। 

बजाज 

Bajaj Avenger

जुलाई 2021 में बजाज ऑटो की ओवरऑल सेल्स का आंकड़ा 3,69,116 यूनिट्स रहा और कंपनी को पिछले महीने कंपनी को 44 प्रतिशत ग्रोथ रही। पिछले साल जुलाई के ही महीने में कंपनी को 2,55,832 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ था। जुलाई 2021 में बजाज ने  2,01,843 यूनिट्स 2 व्हीलर्स एक्सपोर्ट भी किए। भारत की बात करें तो यहां बजाज ने 1,67,273 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल जुलाई में ही कंपनी ने 1,58,976 यूनिट्स डिस्पैच की थी। 

टीवीएस 

2021 TVS Apache RR 310

जुलाई 2021 में टीवीएस मोटर कंपनी की ओवरऑल सेल्स ग्रोथ 10 प्रतिशत बढ़ी है। जुलाई 2021 में टीवीएस ने घरेलु और विदेशी बाजारों में कुल 2,78,855 यूनिट्स बाइक्स एवं स्कूटर्स बेचे जबकि जुलाई 2020 में कंपनी ने 2,52,744 2 व्हीलर्स बेचे थे। भारतीय बाजार में टीवीएस ने करीब 1,75,169 यूनिट्स 2 व्हीलर्स बेचे हैं जबकि जुलाई 2020 में इस कंपनी को 1,89,647 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। ऐसे में देखा जाए तो जुलाई 2021 में कंपनी ईयरली सेल्स ग्रोथ में 7.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर कंपनी की सेल्स में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

रॉयल एनफील्ड 

Royal Enfield Meteor 350 Cruiser

रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में अपनी बाइकों की कुल 44,038 यूनिट्स बेची है जबकि जुलाई 2020 में कंपनी की 40,334 बाइकें बिकी थी,ऐसे में इस साल रॉयल एनफील्ड की सेल्स में 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 के महीने में भारतीय बाजार में 39,390 यूनिट्स बाइक्स सेल आउट की है जबकि 4,748 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई है। अप्रैल से जुलाई के बीच एनफील्ड की देश में 143,967  बाइकें बिकी। आने वाले फेस्टिवल सीजन में रॉयल एनफील्ड की ओर से नई बाइकें भी लॉन्च की जाएंगी जिनके बारे में आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं। 

TVS, Bajaj, Hero Motocorps, RE ने जारी किया अपना जुलाई 2021 सेल्स डेटा
To Top