MG E-SUV
ऑटो इंडस्ट्री

XUV400 से लेकर MG EV: 20 लाख से कम प्राइस पर लॉन्च की जाएंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें

 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की तरह सुपरहिट साबित हो सकती हैं ये कारें

भारत भी अब उन देशों में शामिल होने की राह पर है जहां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। देश में अभी काफी कम इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस मौजूद है। मगर बहुत जल्द कई देसी से लेकर विदेशी ब्रांड्स यहां नई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो 20 लाख रुपये से भी कम प्राइस पर की जा सकती हैं लॉन्च:

1.महिंद्रा XUV400 (ELECTRIC XUV300)

Mahindra XUV300 Electric

महिंद्रा की प्लानिंग 2027 के आखिर तक भारत में 8 नई इलेक्ट्रिक कारें उतारने की है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिर तक महिंद्रा XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। इस कार को यहां Mahindra XUV400 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 नाम से शोकेस किया गया था। ये कंपनी के Mahindra Electric Scalable and Modular Architecture (MESMA) पर बेस्ड पहला मॉडल भी होगा।  इस इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में 350 वोल्ट और 380 वोल्ट के पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

संभावित लॉन्च – 2023-24
संभावित कीमत –  14 लाख रुपये से लेकर  18 लाख रुपये

2. महिंद्रा EKUV100

Mahindra eKUV100 Launch Price

महिंद्रा 2022 के शुरूआती चरण में केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान eKUV100 को शोकेस भी किया था। कंपनी की ईकेयूवी100 देश की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में 15.9 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और 54.4बीएचपी और 120एनएम का टॉर्क डिलीवर करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। रेगुलर चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैट्री 5 घंटे 45 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकेगी। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बताई जा रही है। मगर महिंद्रा इसकी बैट्री को ज्यादा रेंज देने के हिसाब से अपग्रेड करने पर काम कर रही है। 

संभावित लॉन्च – 2022
संभावित कीमत –  9 लाख रुपये से लेकर  13 लाख रुपये

3.एमजी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर

MG Compact electric crossover

एमजी मोटर ने भारत में एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार उतारने का ऐलान कर दिया है।  कंपनी इस कार की प्राइस 10 से 15 लाख रुपये के बीच रख सकती है।  ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनने वाली इस कार में क्रॉसओवर कार जैसी स्टाइलिंग नजर आएगी। ये कार भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए ही तैयार की जाएगी। इस कार में बैट्री से लेकर इलेक्ट्रिक मोटर तक मेड इन इंडिया कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।  इसकी सिंगल चार्ज रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा। 

4.हुंडई VENUE ELECTRIC

2022 हुंडई Venue

हुंडई मोटर्स भारत मे 2028 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। एक रिपोर्ट के जरिए ये बात सामने आई थी कि कंपनी अपने कुछ मौजूदा मॉडल के ही इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में उतार सकती है जिनमें वेन्यु इलेक्ट्रिक भी शामिल है। इस कार का मुकाबला भी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन से रहेगा। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 350 किलोमीटर हो सकती है। 

संभावित लॉन्च – 2024
संभावित कीमत –  12 लाख रुपये से लेकर  17 लाख रुपये

5. टाटा ALTROZ EV

Tata Altroz EV

टाटा मोटर्स की ओर से अल्ट्रोज हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 2019 जेनेवा मोटर शो में पहली बार शोकेस की गई ये इलेक्ट्रिक कार लाइटवेटेड और मॉड्युलर Alfa (Agile Light Flexible Advanced) प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। टाटा नेक्सन ईवी की तरह कंपनी अल्ट्रोज ईवी में भी अपनी Ziptron electric powertrain देगी। बता दें कि नेक्सन इलेक्ट्रिक में लिथियम आयन बैट्री से पावर लेने वाली परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर दी गई है जो IP67 certified है। इसमें 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। 

संभावित लॉन्च – 2022
संभावित कीमत –  10 लाख रुपये से लेकर  15 लाख रुपये

6. टाटा PUNCH EV

Tata Punch Multi Drive Modes teaser

टाटा मोटर्स अपनी पंच माइक्रो एसयूवी पर बेस्ड एक नई इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे कंपनी के ALFA modular platform पर तैयार किया जाएगा और इसमें टिगॉर ईवी वाला वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है जिसमें Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है । बता दें कि टिगॉर ईवी 2021 मॉडल में 55 केडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक मोटर और 26केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। ये पावरट्रेन 74 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टिगॉर ईवी की सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर बताई गई है। ऐसे में टाटा पंच इलेक्ट्रिक की कमोबेश यही रेंज हो सकती है। फास्ट चार्जर से इसकी बैट्री 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकेगी। वहीं होम चार्जर से इसकी बैट्री को पूरी तरह से चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगेगा।

संभावित लॉन्च – 2023
संभावित कीमत –  9 लाख रुपये से लेकर  12 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों के सबसे बड़े फायदे और नुकसान यहां जानिए

XUV400 से लेकर MG EV: 20 लाख से कम प्राइस पर लॉन्च की जाएंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें
To Top