ऑटो इंडस्ट्री

इन New 7-Seater SUVs/MPV की लॉन्चिंग से होगा 2022 का आगाज, पूरी डीटेल्स देखिए यहां

2022 में पूरे साल ही चलेगा नई नई कारों के लॉन्च होने का सिलसिला

नया साल यानी 2022 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। वैसे तो 2022 में लॉन्च होने जा रही बेहद ही खास कारों की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है मगर हम इस साल के पहले 6 महीनों के दरम्यां 4 नए 7 सीटर युटिलिटी व्हीकल्स को लॉन्च किया जाएगा जिनकी पूरी डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

1.स्कोडा KODIAQ 2022 – जनवरी

2021 Skoda Kodiaq

स्कोडा कोडियाक का बीएस6 मॉडल जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है। इस एसयूवी 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। ये कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की जाएगी। इस एसयूवी के डिजाइन और इंटीरियर में कुछ अपडेट्स भी नजर आएंगे। 

2. किआ केरेंस –मार्च 2022 तक

किआ इंडिया की ओर से Kia Carens 3-row MPV को मार्केट में मार्च 2022 तक उतारा जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस कार को या तो ऑनलाइन या किआ डीलरशिप्स के जरिए बुक करा सकते हैं। ये कार SP2 प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है जिसपर सेल्टोस,क्रेटा और अल्कजार जैसी कारें भी बन चुकी है। किआ केरेंस 4540 मिलीमीटर लंबी,1800 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इस कार का व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। इस नई 7 सीटर एमपीवी में 3 तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें  1.5 लीटर पेट्रोल (115बीएचपी/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140बीएचपी/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115बीएचपी/250एनएम) शामिल है। सभी इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

3.न्यू महिंद्रा SCORPIO – 2022 के मध्य तक

Mahindra Scorpio Grille

2022 में महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग काफी खास रहने वाली है। ये एसयूवी काफी बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है जिससे इसके एक्स्टीरियर और इंटीरियर की डीटेल्स से धीरे धीरे पर्दा उठने लगा है। नई स्कॉर्पियो को लैडर ऑफ फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जाएगा जिसपर थार भी बन चुकी है। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई स्कॉर्पियो ज्यादा स्पेशियस और बड़ी साबित होगी। इस कार में मल्टीपल सीटिंग लेआउट दिए जाएंगे जहां टॉप वेरिएंट्स में फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट्स मिलेंगी। 

स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर एमहॉक टर्बो इंजन का डीट्यून्ड वर्जन दिया जाएगा जो इंजन 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी जो 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस रखी जाएगी। इसमें रियर व्हील ड्राइव लेआउट स्टैंडर्ड रखा जाएगा जबकि टॉप मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 

4. जीप MERIDIAN – 2022 के मध्य तक

Jeep Meridian India Launch

जीप भारत में 2022 के मध्य तक कमांडर एसयूवी का रीबैज्ड मॉडल 7-seater Meridian को लॉन्च करेगी। इस कार का प्रोडक्शन अप्रैल 2022 से कंपनी के रंजनगांव प्लांट में किया जाएगा। Small-Wide 4×4 platform नई जीप मेरेडियन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी कारों से होगा।  अपकमिंग जीप मेरेडियन में 2.0 लीटर,4 सिलेंडर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो 173 बीएचपी की पावर और  350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है जिससे ये ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट साबित होगी। इस कार में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। 

इन New 7-Seater SUVs/MPV की लॉन्चिंग से होगा 2022 का आगाज, पूरी डीटेल्स देखिए यहां
To Top