Kia e-niro india
ऑटो इंडस्ट्री

Mahindra, Tata, Hyundai, Kia उतारेंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

लिस्ट में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों से लेकर शानदार रेंज वाले प्रोडक्ट्स हैं मौजूद

आने वाले कुछ सालों में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। मारुति,हुंडई,महिंद्रा,टाटा और किआ जैसे ब्रांड्स कई सेगमेंट्स के लिए नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स की प्लानिंग कर रखी है। इन पॉपुलर ब्रांड्स की ओर से लॉन्च किए जाने वाले इन नए प्रोडक्ट्स की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

महिंद्रा का अपकमिंग  ELECTRIC SUVS लाइनअप

महिंद्रा ईकेयूवी100
महिंद्रा ईएक्सयूवी300

Mahindra eKUV100 Prices

महिंद्रा ने अपनी फ्यूचर प्रोडक्ट स्ट्रेटिजी का ऐलान करते हुए जानकारी दी थी कि वो 2022 की शुरूआत तक महिंद्रा ईकेयूवी100 और 2023 तक ईएक्सयूवी300 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स भारत में लॉन्च करेगी। ईएक्सयूवी300 का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा। महिंद्रा ईएक्सयूवी300 कंपनी के Mahindra Electric Scalable and Modular Architecture (MESMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट होगा।  रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा ईएक्सयूवी300 को दो वर्जन स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में पेश किया जाएगा जो क्रमश: 200 किलोमीटर और 375 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ कंपनी की ईकेयूवी100 देश की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में 15.9 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और 54.4बीएचपी और 120एनएम का टॉर्क डिलीवर करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बताई जा रही है। 

टाटा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लाइनअप

टाटा पंच इलेक्ट्रिक 

टाटा PUNCH bookings open 21K

टाटा ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए जाने की संभावनाओं की ओर इशारा किया है। इस माइक्रो एसयूवी को अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाली कारें तैयार हो सकती है। इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में टाटा की जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे ये 250 से 300 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम होगी। ये सिस्टम नेक्सन ईवी में भी दिया गया है। टाटा पंच ईवी की बैट्री कैपेसिटी और पावर फिगर नेक्सन इलेक्ट्रिक से अलग हो सकते हैं। अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले टाटा पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल का डिजाइन भी थोड़ा अलग रखा जा सकता है। 

हुंडई का अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लाइनअप

हुंडई कोना फेसलिफ्ट
हुंडई मिनी इलेक्ट्रिक कार

Hyundai Kona EV Facelift

हुंडई 2022 तक कोना इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी में इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर और मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव नजर आएंगे। कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को दो वर्जन  Standard और Long-Range में पेश किया जाएगा जिनमें दो तरह के बैट्री पैक: 64 केडब्ल्यूएच और 39.2 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वर्जन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 9.9 सेकंड्स का समय लगेगा और ये 167 किलोमीटर तक की रेंज डिलीवर करेगा। वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड्स का समय लगेगा और ये फुल चार्जिंंग के बाद 484 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी भारत में 2023 तक एक मिनी इलेक्ट्रिक कार भी उतारने की प्लानिंग कर रही है। इस कार की लंबाई 3.5 मीटर या 3.7 मीटर तक हो सकती है जिसमें 181 बीएचपी की पावर देने वाली मोटर लगी होगी। 

किआ का अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लाइनअप

किआ ई-निरो
किआ मिनी एसयूवी

हुंडई Casper design

Kia e-Niro भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उतारी जा सकती है। कंपनी का यहां पहला इलेक्ट्रिक मॉडल Kia EV6 सेडान होगी जिसे अगले साल तक यहां लॉन्च किया जाएगा। ई निरो में कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट मॉडल वाले पावरट्रेन दिए जाएंगे। ऐसे में ये कार दो वेरिएंट्स: 39.2 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाले स्टैंडर्ड और 64 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाले लॉन्ग रेंज वर्जन में पेश की जाएगी। हालांकि डिजाइन और फीचर्स के मोर्चे पर ये कोना ईवी से अलग होगी। इसके अलावा कंपनी 2024 तक भारत में मेड इन इंडिया कार को मास सेगमेंट को टार्गेट करते हुए तैयार किया करेगी जिसमें कम कैपेसिटी वाला बैट्री पैक दिया जाएगा और ये काफी अफोर्डेबल साबित हो सकती है। 

Mahindra, Tata, Hyundai, Kia उतारेंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
To Top