बजाज पल्सर 250 launch
बजाज

नई बजाज पल्सर 250 लॉन्च: कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू

नई बजाज पल्सर 250 को दो वेरिएंट्स:  F250 और N250 फेयर्ड एवं नेकेड वर्जन में पेश किया गया है। 

आज से 20 साल पहले 28 अक्टूबर के दिन बजाज पल्सर का पहला मॉडल भारत में लॉन्च किया गया था। आज इस पॉपुलर कम्यूटर बाइक को भारत में 20 आज से 20 साल पहले 28 अक्टूबर के दिन बजाज पल्सर का पहला मॉडल भारत में लॉन्च किया गया था। आज इस पॉपुलर कम्यूटर बाइक को भारत में 20 साल हो चुके हैं जो 150 सीसी से लेकर 180 सीसी इंजन में उपलब्ध है। अब कंपनी ने मार्केट में बजाज पल्सर का 250 सीसी मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। नई बजाज पल्सर 250 को दो वेरिएंट्स:  F250 और N250 फेयर्ड एवं नेकेड वर्जन में पेश किया गया है। बजाज Pulsar F250 की प्राइस 1.40 लाख रुपये जबकि Pulsar NF250 की प्राइस 1.38 लाख रुपये रखी गई है।

बजाज पल्सर 250 - F250

भारत में बजाज के बाइक लाइनअप में नई बजाज पल्सर 250 को डोमिनार 250 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसके नेकेड मॉडल का मुकाबला यामाहा FZ250 और सुजुकी Gixxer 250 से रहेगा। तो वहीं एफ250 सुजुकी Gixxer SF250 को टक्कर देगी। 

वॉल्फ इंस्पायर्ड है बजाज पल्सर 250 का डिजाइन

बजाज पल्सर N250

नई बजाज पल्सर 250 के लुक्स काफी दमदार है। इसका फ्रंट लुक वॉल्फ यानी भेड़िए से इंस्पायर्ड लगता है जहां एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई बजाज पल्सर 250 के डिजाइन एलिमेंट्स में स्पिल्ट सीट सेटअप और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक और ट्विन पोर्ट्स के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिए गए हैैं। इसकी स्टाइलिंग में कुछ हद तक पल्सर आरएस 200 की झलक दिखती है जहां अलॉय व्हील्स,क्रैश गार्ड और एग्जॉस्ट सिस्टम इस बाइक से लिए गए हैं। इसके अलावा नई बजाज पल्सर में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल का फीचर दिया गया है।

नई बजाज पल्सर में नए ​डिजाइन का इंजन काउल,रियर सेट फुटपैग और हैंडलबार पर अपराइट क्लिप ​दी गई है। इन एलिमेंट्स के रहते पल्सर के नए मॉडल में राइडर को स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन मिलेगी। अपराइट क्लिप के रहते ही भारी ट्रैफिक में भी बाइक को काफी स्मूद तरीके से राइड किया जा सकेगा। इसके अलावा इस नई बाइक के बैक पोर्शन में नए डिजाइन की एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिसमें ट्विन वर्टिकल स्ट्रिप्स भी लगी है और यहां टायर हगर दिया गया है। 

बजाज पल्सर F250

इंजन स्पेसिफिकेशन 

नई बजाज पल्सर 250 में 249 सीसी सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व ऑइल् कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मूद डाउनशिफ्टिंग के लिए स्लिप एंड क्लच असिस्ट का फीचर भी दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए नई बजाज पल्सर में 300 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 230 मिलीमीटर के रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए है। वहीं इस नई 250 सीसी बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पर नाइट्रोक्स सस्पेंशन दिए गए है। 

बजाज पल्सर 250 - N250

इसके आगे वाले टायरों का साइज  100/80 है जबकि पीछे 130/70  के टायर दिए गए है। नई पल्सर बाइक 1351 मिलीमीटर लंबी है और इसकी सीट हाइट 795 मिलीमीटर है। इसमें 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसके एन250 मॉडल का वेट 162 किलोग्राम है जबकि  F250  का वेट 164 किलो है। 

नई बजाज पल्सर 250 लॉन्च: कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू
To Top