new Hyundai Tucson India Launch
ऑटो इंडस्ट्री

25 से 35 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली इन अपकमिंग Cars/SUVs के बारे में जानिए यहां

इनमें एक लाइफस्टाइल पिकअप व्हीकल भी शामिल है जो एडवेंचर ट्यूर पर ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों को काफी पसंद आने वाला है। 

भारत में इस साल 25 से 35 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में नई कारों की लॉन्चिंग काफी खास रहने वाली है। इनमें एक लाइफस्टाइल पिकअप व्हीकल भी शामिल है जो ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों और भीड़ से अलग दिखने की इच्छा रखने वालों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। तो डालिए नजर इन अपकमिंग कारों पर:

टोयोटा HILUX

2021 Toyota Hilux Specs

एक फ्रैश मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टोयोटा का ये लाइफस्टाइल व्हीकल भारत में 20 जनवरी 2022 के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इस दिन से टोयोटा हाइलक्स की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और कस्टमर्स को मार्च 2022 से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू होगी। 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर कस्टमर्स इसे बुक करा सकेंगे। कंपनी अपने बिदाड़ी प्लांट में इसके सेमी नॉक्ड डाउन किट्स को असेंबल करेगी। इसकी कीमत 25 से 35 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है और लाइफस्टाइल पिकअप सेगमेंट में इसका मुकाबला Isuzu D-Max  और Isuzu V-Cross से होगा।  टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक में 204 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 2.8 लीटर डीजल दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 2 और 4 व्हील ड्राइव लेआउट के ऑप्शन भी रखे जा सकते हैं। साथ ही ये ट्रक मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकता है। 

न्यू हुंडई TUCSON

Hyundai Tucson 2022

हुंडई मोटर्स की ओर से ट्यूसॉन एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इसक डिजाइन काफी बोल्ड और स्पोर्टी होगा वहीं इसमें प्रीमियम इंटीरियर भी नजर आएगा। नई 2022 ट्यूसॉन में हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेंस मिलेंगे। Sensuous Sportiness design language पर बेस्ड नई ट्यूसॉन में पैरामीट्रिक ग्रिल और यूनीक डिजाइन वाले ट्रायएंगुलर हेडलैंप्स मौजूद होंगे। 

 फीचर्स के तौर पर नई 2022 ट्यूसॉन में 10.3-इंच की ड्युअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन, 2 डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी चीजें नजर आएंगी। इसके हाइब्रिड वर्जन में 1.6 लीटर इनलाइन 4 सिलेंडर टर्बो इंजन,44.2 केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर और 226 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का कंबाइंड पावर और टॉर्क आउटपुट देने वाली 1.49 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा। वहीं इस कार के प्लग इन हाइब्रिड मॉडल में यही 4 सिलेंडर टर्बो इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 13.8 केडब्ल्यूएच बैट्री और 66.9 केडब्ल्यूए की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसके अलावा हुंडई की इस नई कार में 2.5 लीटर 4 सिलेंडर इनलाइन इंजन स्टैंडर्ड दिया जाएगा जो 187 बीएचपी की पावर और 241 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा। 

जीप MERIDIAN (7-SEATER COMPASS)

Jeep Meridian India Launch

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप 2022 के मध्य तक नई मेरेडियन 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। कंपास वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस नई कार का मुकाबला स्कोडा कोडिएक और टोयोटा फॉर्च्यूनर से रहेगा। ये कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी जहां 6 सीटर मॉडल में सेकंड कंपार्टमेंट में कैप्टन सीट्स का फीचर मिलेगा। नई मेरेडियन एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें कई तरह के ड्राइव मोड्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। 

महिंद्रा  XUV900 COUPE SUV

Mahindra XUV Aero Concept (1)

महिंद्रा एक नई कूपे एसयूवी पर काम कर रही है जिसे Mahidnra XUV900 नाम से उतारा जा सकता है। ये 2016 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए XUV Aero concept का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी900 4 डोर एसयूवी कूपे को महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। वहीं इसमें इंजन भी एक्सयूवी700 से ही लिए जा सकते हैं। वहीं इसका केबिन काफी ज्यादा प्रीमियम होगा जिसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इस नई कार में  2.0 लीटर एम स्टालियन टर्बो पेट्रोल और  2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है जिनके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। साथ ही इसके टॉप वेरिएंट्स में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

न्यू जनरेशन किआ CARNIVAL

new Kia Carnival 2022

कोरियन ऑटोमेकर किआ भारत में अब कार्निवल एमपीवी का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस प्रीमियम एमपीवी का नया मॉडल ज्यादा लंबा,चौड़ा और उंचा साबित होगा और ये काफी स्पेशियस भी होगी। नई कार्निवल 5155 मिलीमीटर लंबी, 1,995 मिलीमीटर चौड़ी और 1,775 मिलीमीटर उंची कार है ​और इसका व्हीलबेस 3,090 मिलीमीटर है जो इंडियन मॉडल से 30 मिलीमीटर ज्यादा है। न्यू जनरेशन किआ कार्निवल में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 200 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

हुंडई KONA FACELIFT

Hyundai Kona EV Facelift

2022 की दूसरी छमाही तक हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट दिए जाने के साथ मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव किए जाएंगे। कोना फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए डिजाइन की क्लोज्ड ग्रिल और नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,नए डिजाइन के शार्प हेडलैंप्स के साथ मल्टीफेसेटेड रिफ्लेक्टर टेक्नोलॉजी से लैस हाई टेक इनर बेजेल जैसे एलिमेंट्स मौजूद होंगे। इसके अलावा इस कार के व्हील आर्क क्लैडिंग के सामने नए वर्टिकल एयर इनलेट्स,नए ​एयर इनटेक भी दिए जाएंगे जिससे इसके एयरोडायनैमिक्स और अच्छे हो जाएंगे।  इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर,नए डिजाइन का रियर बंपर,नए हॉरिजॉन्टल स्टे्रच्ड रियर लैंप्स जैसे एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। इसके केबिन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार सॉल्युशन एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई कोना ईवी में ब्लू लिंक का अपग्रेडेड वर्जन दिया जाएगा जिसमें व्हीकल की रेंज और बैट्री स्टेट के साथ साथ चार्जिंग टाइम डिस्प्ले होगा। इस कार में रिमोट चार्जिंग का फीचर भी मौजूद होगा जिससे ओनर अपने स्मार्टफोन से ही कार की चार्जिंग शुरू या बंद कर सकेगा। हुुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट में इस बार एक बड़े बैट्री पैक का ऑप्शन दिया जाएगा। ये 64 केडब्ल्यूएच बैट्री  और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 204 बीएचपी की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगे। इस वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड्स का समय लगेगा। एक बार में चार्ज करने के बाद इसे 484 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकेगा। 

25 से 35 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली इन अपकमिंग Cars/SUVs के बारे में जानिए यहां
To Top