Upcoming new Mahindra suvs
ऑटो इंडस्ट्री

अप्रैल से जून के बीच लॉन्च होंगी ये टॉप 7 New Cars/SUVs, देखिए सबकी डीटेल्स

2022-23 के पहले क्वार्टर में देश के कई कार मैन्युफैक्चरर्स की ओर से नई कारें तो कुछ मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। इस आर्टिकल में आप जानेंगे आने वाले 3 महीनों के भीतर लॉन्च होने वाली 7 नई कारों की पूरी डीटेल्स:

1.फोक्सवैगन ​ VIRTUS

फोक्सवैगन Virtus Bookings

जर्मन कारमेकर फोक्सवैगन की ओर से मई 2022 तक ​नई मिड साइज सेडान वर्टस को लॉन्च किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस का ऑनलाइन और ऑथोराइज्ड डीलरशिप के जरिए बुक करा सकते हैं। कंपनी ने औरंगाबाद स्थित अपने प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। मिड साइज सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी,हुंडई वरना,मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया से होगा। 

फोक्सवैगन वर्टस में इंजन ऑप्शंस,प्लेटफॉर्म और कंपोनेंट्स स्लाविया सेडान से लिए जाएंगे। ये कुशाक वाले MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस सेडान में 115 बीएचपी वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 148 बीएचपी वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। ट्रांसमिशल चॉइस के तौर पर 6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक की चॉइस मिलेगी। 

2. होंडा CITY E:HEV

Honda City hybrid India

14 अप्रैल के दिन होंडा अपनी सिटी सेडान के हाइ​ब्रिड मॉडल City e:HEV से पर्दा उठाएगी। इस सेडान को मई 2022 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है। नई सिटी हाइब्रिड में होंडा की i-MMD हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड अटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का सेटअप दिया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का काम करेगी और इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट 109 बीएचपी और 253 एनएम हो सकता है। इस सेडान में 3 ड्राइव मोड्स: Pure EV, petrol mode और hybrid भी मिलेंगे। होंडा सिटी हाइब्रिड के इंडियन वर्जन की फ्यूल इकोनॉमी 27 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकती है। 

3. बीएमडब्ल्यू I4

BMW i4 Electric

ब्रिटिश लग्जरी कारमेकर बीएमडब्ल्यू देश में 28 अप्रैल के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान i4 को शोकेस करेगी। मई 2022 तक इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई BMW i4 EV 3 सीरीज CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसके लुक्स 4 Series Gran Coupe जैसे होंगे मगर इसमें इलेक्ट्रिक कारों वाले एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू आई4 दो वेरिएंट्स:eDrive40 और M50 xDrive में उपलब्ध है। इसमें फ्लोर माउंटेड लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है जिसकी ग्रॉस एनर्जी कैपेसिटी 83.9 केडब्ल्यूएच है और नेट कैपेसिटी 80.7 केडब्ल्यूएच है। भारत में इस कार का xDrive 40 उतारा जा सकता है जिसमें 340 बीएचपी और 430 एनएम के आउटपुट वाली रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। ये कार मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। इस वेरिएंट की सिंगल चार्ज रेंज 590 किलोमीटर होगी। 

4.जीप MERIDIAN

मई या जून तक अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप अपनी 3 रो मेरेडियन एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इस कार की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। मेरेडियन 7 सीटर एसयूवी को Small Wide 4×4  प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर जीप कंपास भी बन चुकी है। इस प्लेटफॉर्म को लंबा व्हीलबेस देने के लिए मॉडिफाइड किया गया है। इस अपकमिंग एसयूवी की प्राइस 33 से 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

ये 4,769 मिलीमीटर लंबी , 1,859 मिलीमीटर चौड़ी और 1,682 मिलीमीटर उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2794 मिलीमीटर है। लंबी बॉडी रखने के लिए इसके व्हीलबेस को कंपास के मुकाबले 158 मिलीमीटर बढ़ाया गया है। कंपास एसयूवी के मुकाबले नई कमांडर 364 मिलीमीटर लंबी,41 मिलीमीटर चौड़ी और 42 मिलीमीटर उंची कार है। नई मेरेडियन में 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जाएगा जो कंपास में 173 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। 

इस कार की टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटे बताई है और इसका 0 से 100 किलोमीटर एक्सलरेशन पावर 10.8 सेकंड बताया गया है जो सेगमेंट में बेस्ट साबित होगा। इसके मैनुअल वर्जन में 4×2 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में 4×2 एवं 4×4 सेटअप के ऑप्शंस रखे गए हैं। इस एसयूवी में 4 ड्राइविंग मोड्स: Sand, Snow, Auto और Mud भी दिए गए हैं। 

5.सिट्रोएन C3

Citroen C3 Unveiled

मई या जून 2022 तक ​फ्रैंच ऑटोमेकर सिट्रोएन अपनी सी3 हैचबैक को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। नई सिट्रोएन सी3 कार स्टेलांटिस के कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर आगे चलकर कंपनी के कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स भी तैयार किए जाएंगे।  नई सी3 की लंबाई 3.98 मीटर होगी और इसमें 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इस कार में एसयूवी और हैचबैक दोनों की क्वालिटी नजर आएगी। ये 1829 मिलीमीटर चौड़ी और 1474 मिलीमीटर उंची कार होगी। इसका हैचबैक का व्हीलबेस साइज 2539 मिलीमीटर लंबा होगा। 

इंडियन मार्केट में इस नई कार का मुकाबला टाटा पंच,मारुति स्विफ्ट,हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और सेगमेंट की दूसरी कारों से रहेगा। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। 

6. न्यू महिंद्रा SCORPIO

Mahindra Scorpio Grille

जून 2022 तक महिंद्रा की ओर से स्कॉर्पियो एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को पेश किया जाएगा। जून 2022 में इस कार की 20वी एनिवर्सरी के मौके पर शोकेस कर सकती है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी। ये पहले के मुकाबले साइज में बड़ी होगी और इसमें फॉरवर्ड फेसिंग थर्ड रो सीट्स मिलेंगी। नई स्कॉर्पियो 2022 को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है जहां 6 सीटर वर्जन की सेकंड रो में कैप्टन सीट्स का फीचर मिल सकता है। इस कार में दो तरह के इंजन ऑप्शंस: 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ टैरेन मोड्स और ड्राइव मोड्स दिए जा सकते हैं। 

7.मर्सिडीज-बेंज C-CLASS

2022 Mercedes C-Class

मर्सिडीज ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो 2022 में भारत में सी क्लास सेडान को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज सी क्लास को मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध सी क्लास का व्हीलबेस साइज 25 मिलीमीटर है और ये ​अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 65 मिलीमीटर लंबी कार साबित होगी। इस कार में 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जा सकता है। 

अप्रैल से जून के बीच लॉन्च होंगी ये टॉप 7 New Cars/SUVs, देखिए सबकी डीटेल्स
To Top