Nissan Magnite Concept Specs
ऑटो इंडस्ट्री

इन 10 लाख रुपये तक की बजट कारों में आपको मिल जाएगा Cruise Control फीचर

अब कार ड्राइविंग पैटर्न में बड़े बदलाव आ चुके हैं और लोग ड्राइविंग को खुलकर एंजॉय भी करने लगे हैं। मगर स्पीड लिमिट के अनुसार घंटो तक जब आप थ्रॉटल पैडल दबाकर ड्राइव कर रहे होते हैं तो ये चीज काफी थकान देने लग जाती है। ऐसे में कार ओनर्स के लिए ऑटोमैन्युफैक्चरर्स क्रूज कंट्रोल का फीचर लेकर आई है जो थ्रॉटल इनपुट्स को फिक्स करते हुए कार को हाईवे स्पीड पर बड़े आराम से ड्राइव होते रहने में आपकी मदद करता है। आजकल ये फीचर 10 लाख रुपये तक के बजट वाली कई कारों में दिया जाने लगा है जिसकी पूरी लिस्ट आपको मिलेगी आगे:

1. मारुति सुजुकी Swift ZXi+

कीमत: 8.12 लाख रुपये 

2021 Maruti Swift Facelift

भारत की सबसे बेस्ट सेलिंग कार ​मारुति स्विफ्ट अपने स्पोर्टी लुक्स,अच्छा माइलेज और फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.90 लाख रुपये से लेकर 8.76 लाख रुपये के बीच है और इसके Swift ZXi+ वेरिएंट से क्रुज कंट्रोल का फीचर मिलना शुरू होता है। Swift ZXi+ वेरिएंट की प्राइस 8.12 लाख रुपये से लेकर 8.76 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 4 सिलेंडर 1.2 लीटर K series Dual Jet इंजन दिया गया है जो 83 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये कार  इसके मैनुअल वर्जन का माइलेज रिटर्न 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन का 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर रिटर्न बताया जाता है। 

2. मारुति सुजुकी Dzire ZXi+

कीमत:8.62 लाख रुपये 

Maruti Dzire Features

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सेडान वर्जन स्विफ्ट डिजायर भी इसी की तर काफी पॉपुलर कार है। कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध इस कार के Dzire ZXi+ वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है जिसकी कीमत 8.62 लाख रुपये है।  इस कार में भी 4 सिलेंडर 1.2 लीटर K series Dual Jet इंजन दिया गया जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल-एएमटी मॉडल 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देने में सक्षम है।

3. मारुति सुजुकी Vitara Brezza ZXi

कीमत:9.52 लाख रुपये 

Vitara Brezza Facelift Review

मारुति विटारा ब्रेजा को आखिरी बार 2020 में मिड लाइफ अपडेट दिया गया था। इस सेगमेंट में कुछ दूसरी स्टाइलिश और फीचर लोडेड कारों से इसे कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद भी ब्रेजा की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई। मारुति ब्रेजा का न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में अब जल्द लॉन्च किया जाएगा जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। अभी ब्रेजा की प्राइस 7.68 लाख रुपये से लेकर 11.33 लाख रुपये के बीच है इसके Vitara Brezza ZXi वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है जिसकी कीमत 9.52 लाख रुपये है। ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

4. मारुति सुजुकी Baleno Alpha

कीमत:9 लाख रुपये 

2022 Maruti Baleno

मारुति बलेनो को हाल ही में एक बड़ा अपडेट देकर फिर से मार्केट में उतारा गया है। अब ये कार पहले से ज्यादा फीचर लोडेड और सेफ हो गई है। नई मारुति बलेनो 2022 मॉडल की प्राइस 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच है जिसके Baleno Alpha वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा,आर्कमीज साउंड सिस्टम,रियरव्यु कैमरा,9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बलेनो अल्फा मॉडल की प्राइस 9 लाख रुपये है। इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है। 

5. मारुति सुजुकी Ciaz Delta

कीमत:9.51 लाख रुपये

Ciaz S Sport

10 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली सियाज सेडान सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार है। अच्छी राइड क्वालिटी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के कारण ये मार्केट में काफी बिकती है। सियाज सेडान की प्राइस 8.87 लाख रुपये से लेकर 11.86 लाख रुपये के बीच है। इसके Ciaz Delta वेरिएंट से आपको क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलना शुरू होगा जिसकी प्राइस 9.51 लाख रुपये है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

6. मारुति सुुजुकी S-Cross Delta

कीमत 9.90 लाख रुपये

मारुति S-Cross

मारुति सुजुकी एस क्रॉस एसयूवी को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई जो कि कंपनी की अन्य कारों को मिली है। फिर भी अपने ड्राइविंग डायनैमिक्स और कंफर्ट के लिए ये कार जानी जाती है। इसके S-Cross Delta वेरिएंट से क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलना शुरू होता है जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपये है। एस क्रॉस की प्राइसिंग 8.80 लाख रुपये से लेकर 12.77 लाख रुपये के बीच है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का आउटपुट  105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है।  इस इंजन के साथ  5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

7. टोयोटा Glanza V

कीमत: 9.19 लाख रुपये 

New Toyota Glanza CNG Mileage

बलेनो पर बेस्ड इसका रीबैज्ड मॉडल टोयोटा ग्लैंजा को भी इसी की तर्ज पर डिजाइन,फीचर और मैकेनिकल अपडेट दिया गया है। नई टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये के बीच है। Glanza V वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम है। ग्लैंजा 2022 मॉडल में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन चॉइस के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

8. टोयोटा Urban Cruiser High

कीमत: 9.62 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser

मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रुजर की प्राइस 8.87 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये के बीच है। इसके Urban Cruiser High वेरिएंट में क्रुज कंट्रोल का फीचर दिया गया है​ जिसकी प्राइस 9.62 लाख रुपये है। मारुति ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग के बाद अर्बन क्रूजर का भी न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में उतारा जाएगा जिसके डिजाइन,फीचर्स और मैकेनिकल पार्ट पर नए बदलाव नजर आएंगे। अभी अर्बन क्रूजर में  विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

9. हुंडई Aura SX Optional

Hyundai Aura

हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा काफी फीचर लोडेड कार है। इस सब कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.37 लाख रुपये के बीच है। Aura SX Optional वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 8.04 लाख रुपये है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन क्रमशः 83 पीएस/114 एनएम और 100पीएस/172एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। तीनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं 1.2-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। 

10. हुंडई i20 Sportz

कीमत: 7.88 लाख रुपये 

New Hyundai i20

हुंडई आई20 अपने स्पोर्टी लुक्स और शानदार ड्राइविंग डायनैमिक्स समेत तरह तरह के इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ एक वर्सेटाइल हैचबैक के तौर पर जानी जाती है। साथ ही ये काफी फीचर लोडेड कार भी है। हुंडई आई20 की प्राइस 6.98 लाख रुपये से लेकर 11.48 लाख रुपये के बीच है। 7.88 लाख रुपये की कीमत वाले i20 Sportz वेरिएंट में क्ररूज कंट्रोल का फीचर मिलना शुरू होता है। हुंडई आई 20 में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि i20 1.0 iMT Sportz वेरिएंट मे क्ररूज कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है। हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक के स्पोर्टी वर्जन i20 N-Line N6 वेरिएंट में भी आपको क्ररूज कंट्रोल का फीचर मिल जाएगा जिसकी कीमत 9.91 लाख रुपये है। 

11. टाटा Altroz XT

कीमत: 7.49 लाख रुपये से शुरू

Tata Altroz DCA details

टाटा अल्ट्रोज देश की सबसे सेफ हैचबैक का के तौर पर जानी जाती है। इस कार की प्राइस 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है। हाल ही में अल्ट्रोज डीसीटी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें क्ररूज कंट्रोल का फीचर Altroz XT वेरिएंट में दिया गया है। ऑल्ट्रोज में दो तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और एक पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें दिया गया 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ऑल्ट्रोज डीजल इंजन मेंं भी उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 90 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

12. टाटा Punch Accomplished

कीमत: 7.42 लाख रुपये 

टाटा Punch launch price

इस समय टाटा पंच की मार्केट में काफी डिमांड चल रही है। टाटा की दूसरी कारों की तरह ये भी इंडिया की सबसे सेफ कारों में से एक है। टाटा पंच की वर्तमान कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये के बीच है।  इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।  क्रूज कंट्रोल का फीचर इस कार के Punch Accomplished वेरिएंट में दिया गया है जिसकी प्राइस 7.42 लाख रुपये है। इस कार में  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

13. होंडा Amaze VX

कीमत: 8.28 लाख रुपये 

होंडा Amaze Facelift launched

अपनी बेहतर राइड क्वालिटी के लिए जानी जाने वाली होंडा अमेज की प्राइस 6.38 लाख रुपये से लेकर 11.21 लाख रुपये के बीच है। इसके Amaze VX वेरिएंट में क्ररूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 8.28 लाख रुपये है। इसमें 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि डीजल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। 

14. होंडा WR-V VX

कीमत: 9.98 लाख रुपये

Honda WR-V Sunroof

होंडा की ये सी सेगमेंट वाली एसयूवी कार काफी फीचर लोडेड है जिसका जनरेशन 4 मॉडल फिलहाल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस एसयूवी की प्राइस 8.90 लाख रुपये से लेकर 11.97 लाख रुपये के बीच है। इसमें क्ररूज कंट्रोल का फीचर WR-V VX से मिलना शुरू होता है जिसकी प्राइस 9.98 लाख रुपये है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है।  दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 90 पीएस और 100 पीएस है जबकि टॉर्क आउटपुट 110एनएम/200 एनएम है। 

15. होंडा City V

कीमत: 9.99 लाख रुपये 

Honda City 20th Anniversary Edition

होंडा सिटी सेडान कंपनी के लिए भारत में सबसे सफल प्रोडक्ट रहा है। यहां इस कार के जनरेशन 4 मॉडल के साथ साथ जनरेशन 5 मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। होंडा सिटी जनरेशन 4 मॉडल केवल दो ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 10 लाख रुपये तक के बजट में आपको इसके जनरेशन 4 मॉडल में क्ररूज कंट्रोल का फीचर मिल जाएगा। इसमें 1.5 लीटर बीएस6 आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

16. निसान Magnite XV Premium

कीमत: 8.14 लाख रुपये

Nissan Magnite Concept Specs

निसान मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च के बाद से अब तक 1 लाख यूनिट्स से उपर बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। अपने प्रीमियम लुक्स और अफोर्डेबल प्राइस के दम पर इस कार ने कस्टमर्स के दिल में एक खास जगह बनाई है। निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये के बीच है। इसके Magnite XV Premium वेरिएंट से क्ररूज कंट्रोल का फीचर मिलना शुरू होता है। इसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जिनमें 72 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100बीएचपी और 152एनएम हो जाता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

इन 10 लाख रुपये तक की बजट कारों में आपको मिल जाएगा Cruise Control फीचर
To Top