TVS Raider
टीवीएस

टीवीएस Raider 125 ने लगातार दो महीने छुआ 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा

अक्टूबर 2021 में 10,553 यूनिट्स जबकि नवंबर 2021 में 10,040 यूनिट्स बिकी इसकी

टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2021 में Raider 125 कम्यूटर बाइक को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद ही इस बाइक को कस्टमर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला। जहां लॉन्च होने के एक महीने बाद ही इस बाइक की 7057 यूनिट्स मार्केट में बिक गई तो ​नवंबर में इस बाइक ने सेल्स का 10,000 यूनिट्स का आंकड़ा छू लिया। हालांकि अक्टूबर 2021 में भी इस बाइक को 10,553 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। नवंबर 2021 में इस बाइक की 10,040 यूनिट्स बाजार में बिकी है और ये इस तरह देश की पॉपुलर 125 सीसी बाइक्स की लिस्ट में शुमरा हो गई है। बता दें कि नई TVS Raider 125 की प्राइस 77,500 और 84,500 रुपये (एक्सशोरूम नई दिल्ली) है। ये दो वेरिएंट TVS Raider Drum और TVS Raider Disc में उपलब्ध है। 2022 में कंपनी इस बाइक का टीएफटी से लैस वेरिएंट भी उतार सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला Honda SP 125, Hero Glamour Xtec और Bajaj Pulsar 125 से है। 

TVS Raider Headlamps

ज्यादा माइलेज के लिए IntelliGO technology का फीचर दिया गया है इसमें

नई टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो 11 बीएचपी की पावर और 11 एनएम की टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में IntelliGO technology का फीचर भी दिया गया है जो बाइक का इंजन कुछ देर चालू रहने के बाद अपने आप बंद कर देता है। इसके बाद एक्सलरेट करते ही ये बाइक दोबारा स्टार्ट भी हो जाती है। ये अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें दो राइडिंग मोड्स: इको और पावर दिए गए हैं। जहां इको मोड पर ये बाइक 3 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी डिलीवर करती है तो वहीं पावर मोड राइड करने से पावर में 10 प्रतिशत का इजाफा हो जाता है। टीवीएस का दावा है कि ये बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करने में सक्षम है। इसे 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड्स का समय लगता है। 

रेडर 125 बाइक में एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, सिंगल-पीस ग्रैब रेल, स्लीक साइड पैनल, रेडर 3डी लोगो, मस्कुलर फ्यूल टैंक, नेगेटिव एलसीडी स्क्रीन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  नई रेडर बाइक के SmartXconnect वेरिएंट में  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 5 इंच का टीएफटी इंस्टरुमेंट कंसोल भी दिया गया है। इस सिस्टम में मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट डिस्प्ले, डे एंड नाइट मोड, और वॉइस असिस्टेंट जैसे फंक्शंस दिए गए हैं। इस बाइक में 30 मिलीमीटर के टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन लगे हैं और ब्रेकिंग के लिए 240 मिलीमीटर फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सेटअप के साथ 130 मिलीमीटर के रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जिसमें फ्रंट पर 80/100 और रियर पर 100/90 सेक्शन के टायर्स चढ़ें हैं। इसके फ्यूल टैंक की कै​पेसिटी 10 लीटर है। 

टीवीएस Raider 125 ने लगातार दो महीने छुआ 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा
To Top