TVS Jupiter 125
टीवीएस

टीवीएस Jupiter 125 लॉन्च-73,400 रुपये रखी गई कीमत, Activa और Access 125 से होगा मुकाबला

ये स्कूटर टीवीएस के शोरूम पर आज ही से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा और कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में 125 सीसी सेगमेंट में नया  Jupiter 125 लॉन्च किया है। टीवीएस जूपिटर 125 तीन वेरिंएट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 73,400,76,800 और 81,300 रखी गई है। ये स्कूटर टीवीएस के शोरूम पर आज ही से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा और कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस स्कूटर का मुकाबला होंडा Activa 125 से रहेगा जिसकी प्राइस 74 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के करीब है। वहीं ये  Suzuki Access 125 को भी कड़ी टक्कर देगा जिसकी मौजूदा कीमत 73,400 रुपये से लेकर 82,600 रुपये के बीच है। 

स्टाइलिंग 

TVS Jupiter 125 Price

दिखने में नया जूपिटर 125 अपने 110 सीसी मॉडल जैसा ही है मगर इसमें कंपनी कुछ अलग से डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए हैं। इसके फ्रंट एप्रन पर नए डिजाइन के टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं वहीं इसमें शार्प डिजाइन के एलईडी डेटाइम ​रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं। इसके हैंडलबार पर हेडलैंप क्लस्टर भी मौजूद है और इसमें अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। टीवीएस जूपिटर 125 का व्हीलबेस साइज 1275 मिलीमीटर है और इसकी  सीट हाइट सेगमेंट में सबसे कम 765 मिलीमीटर है। इसकमें 12 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनपर  80/90 सेक्शन टायर चढ़े हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 220 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क और 130 मिलीमीटर के रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जबकि बैक साइड में मोनोशॉक 3 स्टेप एडजस्टेबल केनिस्टर चार्जड सस्पेंशन दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर की है इसका वेट 109 किलो है।  कुल मिलाकर जूपिटर 110 के मुकाबले इसके नए 125 सीसी मॉडल का लुक ज्यादा आकर्षक लग रहा है। 

फीचर्स 

इस नए टीवीएस स्कूटर में ब्लूूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल जैसे नए ​फीचर दिए गए है। इसके सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल में लो फ्यूल इंडिकेशन,साइड स्टैंड इंडिकेशन,इको/पावर मोड इंडिकेशन,डिस्टेंस टू एंप्टी,एवरेज फ्यूल इकोनॉमी,इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी,लो बैट्री इंडिकेशन,सर्विस ड्यू इंडिकेशन और हेलमेट रिमाइंडर जैसी इंफॉर्मेशन देखी जा सकेगी। इस स्कूटर में 4 कलर्स: White, Dawn Orange, Indiblue और Titanium Grey की चॉइस दी गई है। 

इस नए टीवीएस स्कूटर में ऑल इन वन लॉक दिया गया है जहां से स्टीयरिंग लॉक,इग्निशन कंट्रोल और फ्यूल फिल और सीट लॉक/अनलॉक हो जाएंगे। फ्यूल टैंक को फ्लोर बोर्ड में पोजिशन किया गया है जिसके कारण अंडर सीट स्टोरेज ज्यादा मिलेगा। इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा 33 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है जहां दो छोटे या स्टैंडर्ड साइज के हेलमेट आराम से रखे जा सकेंगे। इसकी फ्यूल कैप भी अलग से एप्रन के पीछे पोजिशन की गई है। इसके अलावा इस नए स्कूटर में यूएसबी चार्जिंंग के साथ फोन या वॉलेट रखने के लिए यूटिलिटी स्पेस भी दिया गया है। जूपिटर 110 के मुकाबले इसकी सीट 65 मिलीमीटर लंबी है। कुछ समय बाद कंपनी 

इंजन

इस नए टीवीएस स्कूटर में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व इंजन दिया गया है जो 8.3 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। ये नया स्कूटर एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। और कंपनी ने इसमें शानदार राइड क्वालिटी मिलने की बात कही है। 

टीवीएस Jupiter 125 लॉन्च-73,400 रुपये रखी गई कीमत, Activa और Access 125 से होगा मुकाबला
To Top