Best Mileage SUVs
ऑटो इंडस्ट्री

July 2021 Car Sales Report: ऑटो सेक्टर में आई तेजी, मारुति फिर बनी नंबर-1

देश में सबसे ज्यादा कारें बेेचने के मामले में एक बार​ फिर मारुति ने अपना दबदबा कायम किया है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार आई गिरावट के बाद बाजार में तेजी आने लग गई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की ही बात करें तो पिछले कुछ महीनों से गिरावट के बाद अब जुलाई के महीने से एक बार फिर कारों की बिक्री में इजाफा होना शुरू हो गया है। देश में सबसे ज्यादा कारें बेेचने के मामले में एक बार​ फिर मारुति ने अपना दबदबा कायम किया है। हमनें यहां देश में उपलब्ध नामी कार ब्रांड्स की जुलाई 2021 सेल्स रिपोर्ट तैयार की है जिसके तहत आप जानेंगे किस ब्रांड ने पिछले महीने बेची कितनी कारें:

मारुति सुजुकी

New Maruti Vitara Brezza

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जुलाई के महीने में 50.33 प्रतिशत ज्यादा कारें बेची है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 1,08,064 यूनिट कारें बेची थी। जबकि जुलाई 2021 में कंपनी 1,62,462 कारें बेचने में सफल हुई है। कंपनी की ऑल्टो और एस प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों की कुल 19,685 यूनिट्स बिकी जबकि मारुति की वैगन-आर,स्विफ्ट,सिलेरियो,इग्निस,बलेनो,डिजायर जैसी काम्पैक्ट कारों को कुल 70,268 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा अर्टिगा,एस क्रॉस,विटारा ब्रेजा,एक्सएल6,जिप्सी जैसे युटिलिटी व्हीकल्स को जुलाई 2021 में 32,272 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। बता दें कि जुलाई के महीने में घरेलु बाजार में मारुति ने 1,33,732 कारें बेची है और पिछले साल के मुकाबले उसकी भारत में सेल्स ग्रोथ में 36.78 प्रतिशत का उछाल आया है। ये भी बता दें कि  मारुति के अपकमिंग कार लाइनअप में कुछ बेहद शानदार कारें आने वाले समय में लॉन्च की जाती रहेंगी।

हुंडई मोटर्स

हुंडई Creta

मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरर हुंडई इंडिया को जुलाई में 48,042 यूनिट्स ​सेल्स फिगर मिले हैं। जबकि जुलाई 2020 में कंपनी ने 38,200 यूनिट्स कारें बेची थी। जुलाई में हुंडई मोटर्स की वेन्यू,क्रेटा और अल्कजार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही। जुलाई में कंपनी की सालाना ग्रोथ 25.76 प्रतिशत रही जबकि मासिक ग्रोथ का आंकड़ा 18.63 प्रतिशत रहा। हुंडई मोटर्स आने वाले कुछ महीनों में कुछ नए प्रोडक्ट्स भी भारत में उतारेगी जिसका पूरा लाइनअप आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

टाटा मोटर्स

Tata Nexon EV Dark Edition

जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स की कारों की कुल सेल्स 30,185 यूनिट्स रही। पिछले साल जुलाई के मुकाबले कंपनी की सेल्स में जुलाई 2021 में 101 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की नेक्सन,टियागो,ऑल्ट्रोज,हैरियर,सफारी और टिगॉर जैसी कारें टॉप परफॉर्मर रही है। टाटा भारत में इस साल फेस्टिवल सीजन तक एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।

होंडा

Honda City

भारतीय बाजार में जापानी कारमेकर होंडा की स्थिती पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं रही है।मगर जुलाई 2021 में कंपनी ने बिक्री के मामले में अपना 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।होंडा को  जुलाई 2021 में 6055 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। पिछले साल इसी महीने होंडा की भारत में 5,383 यूनिट्स बिकी थी। ऐसे में इसकी सालाना ग्रोथ में 12.4 प्रतिशत का उछाल आया है। कंपनी भारत में एक हुंंडई क्रेटा एलिवेट नाम से एक नई एसयूवी कार लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

टोयोटा

2021 Toyota Innova Crysta

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने जुलाई 2021 के महीने में इंडिया में 13,105 यूनिट्स कारें बेची है। कंपनी को 143 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल हुई है और जुलाई 2020 में कंपनी की 5386 यूनिट्स ही मार्केट में बिकी थी। भारत में इस समय टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा पॉपुलर कारें हैं। इनके बाद ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर को सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिलते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

Mahindra XUV300 Features

एसयूवी स्पेशलिस्ट महिंद्रा को जुलाई 2021 में कुल 21,046 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। पिछले साल जुलाई में ही महिंद्रा अपनी कारों की केवल 11,025 यूनिट्स बेच पाई थी। महिंद्रा जल्द ही यहां प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च करेगी जिसकी स्पाय फोटोज़ सामने आ चुकी है। जुलाई में ही महिंद्रा ने टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल बोलेरो निओ को भी लॉन्च किया है। 

किआ इंडिया

2021 Kia Sonet Launch

सोनेट की वजह से इस साल किआ इंडिया भारत में 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई है। जुलाई 2021 में किआ की 15,016 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई। जुलाई में किआ सोनेट को 7,675 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि सेल्टोस की भी 6,983 यूनिट्स बिकी। इसके अलावा कंपनी जुलाई 2021 में अपनी कार्निवल एमपीवी की 358 यूनिट्स बेच पाई। किआ के भारतीय बाजार को लेकर कुछ और भी नए प्लान्स है और यहां कंपनी एक एमपीवी कार बहुत जल्द उतारने की योजना बना रही है।

एमजी इंडिया

MG Hector Plus

एमजी मोटर्स के लिए जुलाई 2021 का महीना काफी अच्छा साबित हुआ है। उसकी सालाना बिक्री में 101 प्रतिशत का उछाल आया है। जुलाई 2021 के महीने में एमजी की भारत में 4225 यूनिट्स बिकी है। जबकि जुलाई 2020 में ये आंकड़ा 2105 यूनिट्स था। जून 2021 में एमजी ने 3558 यूनिट्स कारें बेची है और इस तरह से इसकी मासिक ग्रोथ 18.7 प्रतिशत बढ़ी है। बता दें कि एमजी के इंडियन कार लाइनअप में हेक्टर,हेक्टर प्लस,जेडएस और ग्लोस्टर एसयूवी शामिल है। आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान एमजी की ओर से जेडएस ईवी के पेट्रोल वर्जन एमजी एस्टर को भी लॉन्च किया जाएगा। 

निसान इंडिया

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट की वजह से निसान को भारत में एकबार फिर से ग्रोथ हासिल होने लगी है। जुलाई 2021 में कंपनी को 4259  यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। जबकि जुलाई 2020 में निसान की यहां महज 784 यूनिट्स कारें बिकी थी। जून 2021 के आंकड़ो पर ही नजर डाले तो उस समय कंपनी को  3503 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे और इस तरह जुलाई में कंपनी को 133 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है।

स्कोडा इंडिया

Skoda Kushaq Features

स्कोडा इंडिया ने 28 जून 2021 के दिन मेड इन इंडिया एसयूवी कुशाक को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद से अब तक भारत में कुशाक की 6000 यूनिट्स बुक की जा चुकी है। जुलाई 2021 में स्कोडा की भारत में  3,080 यूनिट्स कारें बिकी। जबकि पिछले साल ही जुलाई के महीने में ये आंकड़ा 922 यूनिट्स था। इस तरह से स्कोडा की सालाना ग्रोथ में 234 प्रतिशत का उछाल आया है। स्कोडा भारत में इंडिया 2.0 प्लान के तहत नई नई मेड इन इंडिया कारें तैयार करने की योजना बना रही है।

सेल्स एनालिसिस 

इसमें कोई शक नहीं कि जून के मुकाबले जुलाई का महीना भी इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। जुलाई के महीने में सभी ब्रांड्स की सेल्स में इजाफा हुआ है। वहीं ऑटो इंडस्ट्री के लिए आने वाला त्यौहारी सीजन भी काफी शानदार साबित होने की उम्मीद है जहां नामचीन ब्रांड्स नई नई कारें उतारने की योजना बना रही है। यदि कोरोना ने दोबारा से पैर ना पसारे तो कंपनियां अपना प्रोडक्शन भी तेजी से बढ़ाएगी जिससे ज्यादा कारें बिकने की उम्मीद है। 

July 2021 Car Sales Report: ऑटो सेक्टर में आई तेजी, मारुति फिर बनी नंबर-1
To Top