कार न्यूज़

टोयोटा Urban Cruiser 2022 मॉडल जून में हो सकता है लॉन्च, नई डीटेल्स आईं सामने

नई ग्लैंजा हैचबैक को उतारने के बाद 2022 के आखिर तक यहां तीन और नए मॉडल्स उतारेगी। कंपनी आने वाले समय में नई अर्बन क्रुजर,नई लैंड क्रुजर LC300,और D22  कोडनेम वाली मिड साइज एसयूवी कार को लॉन्च करेगी। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर कार को नई मारुति ब्रेजा की लॉन्चिंग के बाद भारत में उतारा जा सकता है। बता दें कि ब्रेजा एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को मई में लॉन्च किया जा सकता है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार नई अर्बन क्रूजर को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल के डिजाइन में कुछ प्रमुख बदलाव नजर आएंगे और इसमें नया इंटीरियर और इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन भी दिया जाएगा। इस एसयूवी का इंटीरियर और डिजाइन अपडेट्स सबकुछ नई ब्रेजा से इंस्पायर्ड होंगे। हालांकि टोयोटा भी अपनी ओर से इसके डिजाइन में हल्की फुल्की तब्दीलियां करेगी। 

Toyota Urban Cruiser

2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर को मौजूदा प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा जो कि सुजुकी का ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म है। सुजुकी ने इस प्लेटफॉर्म को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया है। इससे नई ब्रेजा और अर्बन करूजर को ग्लोबल एनकैप से  5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने में मदद मिल सकती है क्योंकि इनके मौजूदा मॉडल को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग ही दी गई है। 

2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर का फ्रंट प्रोफाइल एकदम नया होगा जहां नई सिग्नेचर ग्रिल,नए हेडलैंप्स सेटअप,अपडेटेड बंपर,नए अलॉय व्हील्स और एलईडी टेल लाइट्स दी गई है। इस कार के केबिन में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ नया फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जाएगा जो टोयोटा और सुजुकी ने साथ मिलकर तैयार किया है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले,वॉइस रिक्गनिशन और नेविगेशन का फीचर मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और सिम बेस्ड कनेक्टिविटी सूट भी मिलेगा। 

इस नई सब 4 मीटर एसयूवी में काफी अच्छे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो मौजूदा मॉडल में नहीं दिए गए हैं। इन फीचर्स में पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमैटिक एसी, फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। 

नई अर्बन क्रूजर में नया 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो नई एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया गया है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। अब अर्बन क्रुजर 2022 मॉडल में 4 स्पीड ऑटोमैटिक के बजाए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। 

टोयोटा Urban Cruiser 2022 मॉडल जून में हो सकता है लॉन्च, नई डीटेल्स आईं सामने
To Top