कार न्यूज़

टोयोटा Tj क्रूजर होगा 2017 टोक्यो मोटर शो में पेश

टोयोटा Tj क्रूजर

टोयोटा Tj क्रूजर में 2.0-लीटर का इंजन लगाया गया है जो हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित है.

जापानी आॅटो निर्माता कंपनी टोयोटा ने घोषणा की है कि वह 2017 टोक्यो मोटर शो में आॅल न्यू क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट कार टोयोटा Tj क्रूजर को शोकेस करेगी. 25 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक टोक्यो में ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. Tj क्रूजर के बारे में दावा है कि ये एक कार्गो वैन और पावरफुल एसयूवी का समिश्रण है.

अब जरा समझते हैं इस कार में Tj का क्या मतलब है. दरअसल Tj क्रूजर में ‘T’ का मतलब है टूल बॉक्स यानी आप इस कार को एक टूल बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं ‘J’ का मतलब है ज्वॉय यानि आप इस कार से जहां चाहे वहां मस्ती के साथ सफर कर सकते हैं. इसके अलावा क्रूजर का इस्तेमाल इस कार की पावर को दर्शाने के लिए किया गया है. इस कार में पैसेंजर सीट को पूरी तरह फ्लैट किया जा सकता है, जो कि कार में बड़े स्टोर की तरह इस्तेमाल हो सकता है. जानें – टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो एडिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

टोयोटा Tj क्रूजर में स्क्वॉयर शेप का केबिन बड़े काम का नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरह हाई सस्पेंशन और एसयूवी साइज के अनुसार बड़े टायर्स इस कार को और भी बोल्ड बना रहे हैं. इस कार में हुड, रूफ और फेंडर्स के लिए ऐसे मेटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जिससे न तो स्क्रैच पड़ेंगे और न ही धूल जमेगी. पढ़े – नई टोयोटा यारिस होगी भारत में भी लॉन्च 

इस कार में पीछे की सीट और डेक बोर्ड में तमाम ऐसे प्वाइंट दिए गए हैं जहां से आप छोटे सामान से लेकर बड़े सामान तक को बांध सकते हैं. इस तरह पीछे का दरवाजा ऐसे खुलता है जहां से आप बाइक जितने बड़े सामान तक को आसानी से लोड और अनलोड कर सकते हैं. यही नहीं ड्राइवर के पीछे का सीट कुशन ऐसे फोल्ड हो सकता है कि उसके बाद आप पीछे की ओर शॉपिंग किया हुआ पूरे महीने का राशन आदि रख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्लाइडिंग डोर्स भी कंपनी ने इसमें दिया है. पढ़े – टोयोटा लाएगी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार

टोयोटा Tj क्रूजर को कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन की TNGA प्लेटफार्म पर तैयार किया है. इसमें 2.0-लीटर का इंजन लगाया गया है जो हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ आपको कंपनी फ्रंट व्हील ड्राइव और आॅल व्हील ड्राइव दोनों ही सिस्टम का विकल्प दे रही है.

Most Popular

To Top