कार न्यूज़

बैटमैन स्टाइलिश कार को देखकर आप भी कहेंगे, वाह!

Ford Mustang Batmoil

फोर्ड मस्टैंग बैटमोबाइल कार को बेचने के लिए रखते हुए इसके ओनर ने 5000 डॉलर की कीमत रखी.

अभी तक आपने फिल्मों में बैटमैन का जल्वा देखा होगा. पर अब आॅटो इंडस्ट्री पर भी इसका नशा चढ़ने लगा है. फ्लोरिडा जहां आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री में हर तरह के जुनून और ​क्रिएटिविटी आप देख सकते हैं, इस बार एक ऐसी कार तैयार हुई है जो बैटमैन स्टाइल की है. दरअसल 1987 फोर्ड मस्टैंग के स्ट्रक्चर पर बैटमोबाइल कार तैयार की गई है जो 1966 बैरिस बैटमोबाइल पर आधारित है. इस कार की सबसे खास बात है फोर्ड मस्टैंग बैटमोबाइल कार की स्टाइलिंग, बैटमैन का सिगनेचर और उसी कैरेक्टर को डिफाइन करती साइड वॉल और व्हील.

अब इस कार को बनाने वाले ने इसके न सिर्फ एक्सटीरियर के साथ जबरदस्त प्रयोग किया बल्कि इंटीरियर में भी कस्टमाइजेशन किया है. मस्टैंग के डैशबोर्ड और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर काम किया गया है ताकि कार को बैटमोबाइल ग्रेड का फील दिया जा सके. केबिन के अंदर सबसे अच्छा है स्टेयरिंग व्हील, जोकि गेम कंसोल लुक में रखा गया है और ये जरूर कहा जा सकता है कि स्टेयरिंग व्हील बहुत खास दिख रहा है. फोटो गैलरी – भारत की टॉप मॉडीफाइड हुंडई आई20

फोर्ड मस्टैंग बैटमोबाइल कार फोटो गैलरी 

बैटमस्टैंग को न सिर्फ कुछ प्रसिद्ध आॅक्शन हाउस पर बिक्री के लिए रखा गया बल्कि अमेरिका के फेमस क्लासिफाइड लिस्ट में भी शामिल किया गया. इसको बेचने के लिए रखते हुए इसके ओनर ने 5000 डॉलर की कीमत रखी और ये भी लिखा कि क्या इतनी सी कीमत इस बेहद अच्छी कार के लिए काफी है. फोटो गैलरी – इस मॉडीफाइड महिंद्रा थार की पावर के आगे सब फेल

ये बैटमोबाइल लिस्ट की पहली कार नहीं है. हमने इससे पहले भी इस कॉमिक बुक और टेलीविजन सुपरहीरो की कार को देखा है. हमने लीगो वर्जन से लेकर लंबोर्गिनी पावर्ड कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट से तैयार कारों को भी देखा है. बैटमैन के फैन इतने क्रेजी हैं कि उन्हें बैटमोबाइल्स भी बेहद पसंद है, वो चाहे किसी भी फार्म में तैयार की गई हो. वास्तविक 1966 बैटमोबाइल को 1955 लिंकन फ्यूचरा कॉन्सेप्ट कार के आधार पर तैयार किया गया था. इसका आॅक्शन तकरीन 50 साल बाद 4.6 मिलियन डॉलर में किया गया था.

Most Popular

To Top