Toyota RAV4 India Launch
कार न्यूज़

टोयोटा भारत में अगले साल तक लॉन्च करेगी इंपोर्टेड RAV4 SUV, जानिए कितनी होगी खास

भारत में ही होगी टोयोटा RAV4 SUV कार की असेंबलिंग

टोयोटा भारत में RAV4 SUV की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि इसे भारत में लॉन्च किए जाने की टाइमलाइन को लेकर तो कोई जानकारी बाहर नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि इसे अगले साल तक भारत में उतार दिया जाएगा। इस कार को CKD (Completely Knocked Down) route के जरिए लाया जाएगा। यानी कार के पार्ट्स बाहर से इंपोर्ट करके मंगाए जाएंगे और फिर इनकी असें​बलिंग टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट पर होगी। ऐसे में इस एसयूवी की प्राइस ज्यादा हो सकती है जिसकी अनुमानित कीमत 55 से 60 लाख रुपये के बीच लगाई जा रही है। 

ग्लोबल मार्केट में टोयोटा आरएवी4 का पांचवा जनरेशन मॉडल आ चुका है। ये कार TNGA-K (Toyota New Global Architecture-K) पर तैयार की गई है। इस प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली कारों में बेहतर विजिबिलिटी,हैंडलिंग,रिस्पॉन्सिव स्टीयरिंग जैसी खूबियां होती है और ये ज्यादा पॉल्युशन भी नहीं फैलाती हैं। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर कई साइज की कारें तैयार की जा सकती है। अपने पुराने मॉडल के मुकाबले नई आरएवी4 का डिजाइन एंगुलर है इसका व्हीलबेस साइज 2690 मिलीमीटर है। इस एसयूवी की लंबाई 4600 मिलीमीटर,चौड़ाई 1855 मिलीमीटर और उंचाई 1685 मिलीमीटर है। 

Toyota RAV4 India

आरएवी4 एसयूवी में नया 11 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 2-वे लम्बर सपोर्ट, फ्रीस्टैंडिंग 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और हीटेड रियर सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस टोयोटा एसयूवी के इंटरनेशनल मॉडल में 2.5 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 215 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। ये इलेक्ट्रिक मोटर इस कार के रियर व्हील्स पर 80 परसेंट तक टॉर्क सप्लाय करती है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमे 8 स्पीड इलेक्ट्रिक सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी कार में तीन ड्राइविंग मोड्स,ईको,नॉर्मल और स्पोर्ट भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट में स्पोर्टी इंडिपेंडेंट MacPherson strut सस्पेंशन दिए गए हैं जो बेहतर ड्राइविंग और हैंडलिंग देते हैं। 

टोयोटा भारत में अगले साल तक लॉन्च करेगी इंपोर्टेड RAV4 SUV, जानिए कितनी होगी खास
To Top