Upcoming Toyota SUVs
कार न्यूज़

आने वाले कुछ महीनों में टोयोटा उतारेगी भारत में 2 New SUVs, 1 MPV देखिए डीटेल्स

आने वाले कुछ महीनों में टोयोटा की ओर से भारत में तीन नए मॉडल्स उतारे जाएंगे। इस प्लानिंग में नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी,अर्बन क्रूजर और इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड शामिल है। इसके अलावा कंपनी अपनी टॉप सेलिंग कार फॉर्च्यूनर को भी जनरेशन अपडेट देगी। इस एसयूवी का नया मॉडल इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है। टोयोटा के इन अपकमिंग यूटिलिटी व्हीकल्स की ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

टोयोटा URBAN CRUISER HYRYDER

Toyota Hyryder Colours

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी को इस साल अगस्त 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल में तो तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस:सुुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल और टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल के ऑप्शंस दिए जाएंगे। माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेट मिलेगा और ये 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं टोयोटा वाले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का पावर एवं टॉर्क आउटपुट 92 बीएचपी और 122 एनएम है। इसके साथ टोयोटा का e-drive ट्रांसमिशन दिया जाएगा। नई हाइराइडर के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का भी ऑप्शन मौजूद होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर की ज्यादा डीटेल्स । 

टोयोटा URBAN CRUISER FACELIFT

हाइराइडर की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड मॉडल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसे वो तमाम अपडेट्स दिए जाएंगे जो नई मारुति ब्रेजा को दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर नई अर्बन क्रूजर में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और वॉयस रिकग्निशन के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सिम-बेस्ड कनेक्टेड कार सूट, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक का फीचर दिया जाएगा।  नई अर्बन क्रूजर 2022 मॉडल में 1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

टोयोटा INNOVA HYCROSS HYBRID

New Toyota 7-Seater MPV

नई टोयोटा Innova HyCross Hybrid MPV को इस साल दिवाली के आसपास शोकेस किया जा सकता है। इसके बाद या तो 2022 के आखिर तक या 2023 की शुरूआत तक ये कार भारत में लॉन्च की जा सकती है। नई इनोवा हाइ​क्रॉस को इनोवा क्रिस्टा के साथ साथ बेचा जाएगा। इसमें ट्विन मोटर के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी इस कार में Toyota Hybrid System II का लोकल वर्जन इस्तेमाल कर सकती है।दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें नई हाइ​क्रॉस की ज्यादा डीटेल्स । 

आने वाले कुछ महीनों में टोयोटा उतारेगी भारत में 2 New SUVs, 1 MPV देखिए डीटेल्स
To Top