New Jeep Compact SUV Revealed Spied
कार न्यूज़

जीप की नई कॉम्पैक्ट SUV (Jeepster) की फोटोज़ आई सामने; भारत में होगी लॉन्च

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप 2023 तक ग्लोबल मार्केट्स में नई एंट्री लेवल एसयूवी उतारने की पूरी तैयारी में है। कंपनी ने विदेश में इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इस साल की शुरूआत में ये फुल कवर के साथ नजर आई थी। अब इस कार के कुछ नए शॉट्स सामने आए हैं। 

इसबार इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बिना कवर के स्पाय शॉट्स सामने आए हैं जिससे इसके डिजाइन हाइलाइट्स से पर्दा सा उठ गया है। रेनेगेड से नीचे पोजिशन की जाने वाली इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्टाइलिंग काफी यूनीक है। इसमें कुछ एलिमेंट्स जीप कंपास जैसे भी नजर आ रहे हैं। इसके फ्रंट में जीप स्टाइलिंग फिलोसॉफी नजर आएगी जहां कंपनी की आइकॉनिक ग्रिल मौजूद होगी। 7 स्लॉट्स के बजाए फ्रंट ग्रिल के साथ 7 क्लोज्ड ऑफ ग्रिल नजर आएंगी। इससे ये बात कंफर्म हो रही है कि ये जीप की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी। 

New Jeep Compact SUV Spied

ये इस अमेरिकन ब्रांड की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी। ये नया मॉडल पीएसए ग्ररूप के e-CMP (electric Common Modular Platform) पर बेस्ड होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर अल्फा रोमियो और फिएट भी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार तैयार करेगी। जीप की इस नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पोलैंड के तिचि प्लांट में तैयार करेगी। 

इस लेटेस्ट स्पाय शॉट में ये कार हूबहू वैसी ही नजर आ रही है जैसा कि स्टैलांटिस ग्ररूप के सीईओ कार्लोस तवारेस ने इस साल इससे जुड़ी एक रेंडर इमेज शेयर की थी। इस एसयूवी मेंं उभरे हुए व्हील आर्क,चंकी बॉडी क्लैडिंग,ड्युअल टोन कलर स्कीम और जीप की आइकॉनिक 7 स्लॉट ग्रिल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। जीप के लाइनअप में इसे एक अर्बन एसयूवी के तौर पर रेनेगेड से नीचे पोजिशन किया जाएगा। 

जीप अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के दम पर एक नए पावरट्रेन के साथ नए सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। बता दें कि जीप पहले ही अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों का इलेक्ट्रिफिकेशन करने का ऐलान कर चुकी है। ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 4.10 मीटर लंबी होगी जो जीप रेनेगेड से लंबाई में कम होगी। रेनेगेड 4.23 मीटर लंबी कार है। 

Jeep small SUV tail-lights spied

माना जा रहा है कि जीप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का पेट्रोल या ​हाइब्रिड वर्जन भी उतार सकती है। संभावित तौर पर Jeepster नाम से आने वाली इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में 50 केडब्ल्यूएच का लिथ्यिम आयन बैट्री पैक और फ्रंट व्हील माउंटेड 10 केडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसकी रेंज 321 किलोमीटर हो सकती है। कंपनी ये बात भी कंफर्म कर चुकी है कि इस छोटी एसयूवी कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। ऐसे में ये अपने सेगमेंट का पहला 4×4 व्हीकल होगा। 

इसके अलावा जीप की इस माइक्रो एसयूवी कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जो 130 बीएचपी पावरफुल होगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका इंडियन वर्जन 2023-24 तक लॉन्च किया जा सकता है।  

जीप की नई कॉम्पैक्ट SUV (Jeepster) की फोटोज़ आई सामने; भारत में होगी लॉन्च
To Top